Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियन ने विश्व ओपन ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट जीता

भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियन ने विश्व ओपन ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट जीता

तमिलनाडु के इनियन ने संभावित नौ में से 7.5 अंक जुटाए। वह छह जीत और तीन ड्रॉ के साथ शीर्ष पर रहे।

Reported by: Bhasha
Updated : September 03, 2020 20:39 IST
Indian Grandmaster P Iniyan Wins World Open Online Chess Tournament
Image Source : GETTY Indian Grandmaster P Iniyan Wins World Open Online Chess Tournament

चेन्नई। भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियन ने हाल में प्रतिष्ठित वार्षिक विश्व ओपन आनलाइन शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीता। अमेरिका के समय से सामंजस्य बैठाने के लिए उन्होंने रात को अभ्यास किया। 

तमिलनाडु के इनियन ने संभावित नौ में से 7.5 अंक जुटाए। वह छह जीत और तीन ड्रॉ के साथ शीर्ष पर रहे। 

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान में जन्मा ये क्रिकेटर यार्कशायर में हुआ था नस्लवाद का, करना चाहता था आत्महत्या

गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इनियन ने अपने से अधिक रैंकिंग वाले कई ग्रैंडमास्टर को पछाड़कर खिताब जीता। खिताब के अपने सफर के दौरान इनियन ने जॉर्जिया के ग्रैंडमास्टर बादुर जोबावा, सैम सेवियान, अमेरिका के सर्गेई एरेनबर्ग और उक्रेन के निजिक इलिया जैसे ग्रैंडमास्टर को हराया। 

ये भी पढ़ें - आईपीएल के 13वें सीजन से बाहर हो सकते हैं हरभजन सिंह : रिपोर्ट

इनियन और जुगिरो सनन के समान 7.5 अंक रहे लेकिन तमिलनाडु के खिलाड़ी ने बेहतर टाईब्रेक स्कोर के कारण जीत दर्ज की।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement