Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. गोल्फ : भारतीय बालिका टीम नौवें स्थान पर फिसली

गोल्फ : भारतीय बालिका टीम नौवें स्थान पर फिसली

हांगकांग: गौरिका बिश्नोई, रिद्धिमा दिलावरी और निष्ठा मदान वाली भारतीय बालिका गोल्फ टीम 37वें क्वीन सिरिकीट कप एशिया-पैसिफि इन्विटेशनल लेडीज टीम चैम्पियनशिप के दूसरे दिन गुरुवार को फिसलकर नौवें पायदान पर पहुंच गई। भारतीय लड़कियों

IANS
Updated : May 21, 2015 19:27 IST
गोल्फ : भारतीय बालिका...
गोल्फ : भारतीय बालिका टीम नौवें स्थान पर फिसली

हांगकांग: गौरिका बिश्नोई, रिद्धिमा दिलावरी और निष्ठा मदान वाली भारतीय बालिका गोल्फ टीम 37वें क्वीन सिरिकीट कप एशिया-पैसिफि इन्विटेशनल लेडीज टीम चैम्पियनशिप के दूसरे दिन गुरुवार को फिसलकर नौवें पायदान पर पहुंच गई। भारतीय लड़कियों ने दूसरे दिन कुल 151 का स्कोर हासिल किया और ओवरआल 298 के स्कोर के साथ चौथे स्थान से नौवें स्थान पर फिसल गईं।

आईजीयू की लेडीज एमैच्योर टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में तीसरे स्थान पर मौजूद बिश्नोई ने 74 का स्कोर हासिल किया, हालांकि दूसरी वरीय दिलावरी 77 का स्कोर ही हासिल कर सकीं।

इस बीच मदान ने दूसरे दौर में पार स्कोर किया और अपना कुल स्कोर 82 पर पहुंचा सकीं, लेकिन उनके स्कोर को ओवरआल स्कोर में शामिल नहीं किया गया।

इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम तीन खिलाड़ियों के साथ खेल रही है, हालांकि सर्वश्रेष्ठ दो खिलाड़ियों के स्कोर ही ओवरआल स्कोर में शामिल किए जाते हैं।

दूसरे दौर के बाद बिश्नोई ने कहा, "मैं 13वें होल तक पार स्कोर पर थी लेकिन 14वें, 15वें और 18वें होल पर बुगी लगाने के कारण मेरे पूरे प्रदर्शन पर पानी फिर गया।"

उन्होंने कहा, "गोल्फ कोर्स कल जैसा ही था, लेकिन मैं कई गलतियां कर बैठी। मुझे धैर्य रखने और खुद को एकाग्रचित रखने की जरूरत होगी ताकि मैं तीसरे दौर से शीर्ष तीन में जगह बना सकूं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement