नयी दिल्ली| पूर्व भारतीय डिफेंडर निर्मल छेत्री कोविड-19 महामारी के बीच स्थानीय फुटबॉल मैदान को साफ करने में मदद के बाद अपने समुदाय में स्वच्छता अभियान की अगुआई की।
सिक्किम में मेली में रहने वाले निर्मल ने अपने शहर में तीन दिन का स्वच्छता अभियान चलाया और इसे अपना कर्तव्य बताया। यह 12 से 14 अगस्त तक कराया गया।
उन्होंने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की वेबसाइट से कहा, ‘‘मौजूदा परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण हैं। मेरा मानना है कि यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने आसपास रहने वाले लोगों की बेहतरीन ढंग से मदद कर सकूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अपने गांव में स्वच्छता अभियान आयोजित करने का पता था और मैंने इसके बारे में अपने मित्रों और सीनियर खिलाड़ियों से चर्चा की। वे काफी उत्साहित थे और हमने यह करने का फैसला किया।’’