Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारतीय फुटबॉलर गुरप्रीत समेत 29 अन्य खिलाड़ी ऑनलाइन गोलकीपिंग कोर्स में लेंगे भाग

भारतीय फुटबॉलर गुरप्रीत समेत 29 अन्य खिलाड़ी ऑनलाइन गोलकीपिंग कोर्स में लेंगे भाग

गुरप्रीत ने एआईएफएफ वेबसाइट से कहा, ‘‘मैं ऑनलाइन गोलकीपिंग कोचिंग सार्टिफिकेट कोर्स में हिस्सा लेने को लेकर उत्साहित हूं।"

Reported by: Bhasha
Published on: September 30, 2020 15:07 IST
Gurpreet Singh Sandhu- India TV Hindi
Image Source : PTI Gurpreet Singh Sandhu

नई दिल्ली| अर्जुन पुरस्कार विजेता और अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के वर्ष के खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह संधू शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले ऑनलाइन गोलकीपिंग कोर्स में भाग लेंगे। संधू इस तीन दिवसीय कोर्स में 29 अन्य उम्मीद्वारों के साथ भाग लेंगे।

इसके लिये लगभग 200 आवेदन आये थे जिनमें से इन उम्मीद्वारों को चुना गया। गुरप्रीत ने एआईएफएफ वेबसाइट से कहा, ‘‘मैं ऑनलाइन गोलकीपिंग कोचिंग सार्टिफिकेट कोर्स में हिस्सा लेने को लेकर उत्साहित हूं। यह मेरा पहला कोचिंग प्रमाणपत्र होगा और मैं सम्मानित प्रशिक्षकों से सीखने के लिये उत्सुक हूं।’’

ये भी पढ़ें - कौन है T Natarajan? जिसने एक ओवर में 6 यॉर्कर डालकर जीता सहवाग-ब्रेट ली का दिल

इस कोर्स को एएफसी गोलकीपिंग लेवल वन कोर्स के साथ साथ एएफसी-एआईएफएफ सी प्रमाणपत्र के लिये आधार माना जाता है। दिनेश नायर और गुम्पे रीमे इसके प्रशिक्षक होंगे। रजत गुहा, रघुवीर खानोलकर और प्रद्युम रेड्डी उनकी सहायता करेंगे।

इसके अलावा 12 से 16 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन स्कॉउटिंग कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। इसके लिये पंजीकरण रविवार से शुरू होगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement