Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. फीफा रैंकिंग में दो पायदान नीचे खिसका भारत, 103वें स्थान पर पहुंचा

फीफा रैंकिंग में दो पायदान नीचे खिसका भारत, 103वें स्थान पर पहुंचा

भारतीय टीम आखिरी बार इंटरकॉन्टिनेंटल कप में मैदान पर उतरी थी। टूर्नामेंट में भारत को तजाकिस्तान के खिलाफ 2-4 और उत्तर कोरिया को 2-5 से हार झेलनी पड़ी थी।

Reported by: IANS
Published on: July 25, 2019 17:22 IST
फीफा रैंकिंग में दो पायदान नीचे खिसका भारत, 103वें स्थान पर पहुंचा- India TV Hindi
Image Source : @INDIANFOOTBALL TWITTER फीफा रैंकिंग में दो पायदान नीचे खिसका भारत, 103वें स्थान पर पहुंचा

ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड)। भारतीय फुटबाल टीम को गुरुवार को यहां जारी हुई फीफा रैंकिंग में दो स्थानों का नुकसान हुआ है। इस महीने की शुरुआत में फीफा रैकिंग में 101 पायदान पर काबिज भारतीय टीम दो स्थान लुढ़ककर 103 स्थान पर खिसक गई है। 

भारतीय टीम आखिरी बार इंटरकॉन्टिनेंटल कप में मैदान पर उतरी थी। टूर्नामेंट में भारत को तजाकिस्तान के खिलाफ 2-4 और उत्तर कोरिया को 2-5 से हार झेलनी पड़ी थी। अंतिम मैच में भारत ने सीरिया के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था। 

प्रतियोगिता में खराब प्रदर्शन के कारण भारत को पांच अंकों का नुकसान हुआ। भारतीय टीम के पहले कुल 1214 अंक थे। पिछले साल भारत 97वें पायदान पर था और फरवरी में छह स्थान के नुकसान के साथ टीम 103 पायदन पर खिसक गई थी। अप्रैल में टीम को दो स्थान का फायदा हुआ था। 

बेल्जियम रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज है जबकि वर्ल्ड चैम्पियन फ्रांस की टीम एक स्थान लुढ़ककर तीसरे पायदान पर खिसक गई है। केपा अमेरिका का खिताब जीतने वाले ब्राजील को एक स्थान पर फायदा हुआ है। पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement