Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. सुनील छेत्री के संन्यास की अटकलों पर भारतीय फुटबॉल कोच इगोर स्टिमक ने दिया ये बड़ा बयान

सुनील छेत्री के संन्यास की अटकलों पर भारतीय फुटबॉल कोच इगोर स्टिमक ने दिया ये बड़ा बयान

एक इंटरव्यू के दौरान 35 साल के छेत्री ने कहा था कि वह पहले से कहीं ज्यादा फिट हैं और जल्द ही खेल को अलविदा नहीं कहेंगे।

Reported by: Bhasha
Published : July 05, 2020 16:54 IST
Sunil Chettri
Image Source : PTI Sunil Chettri

नई दिल्ली| भारतीय फुटबॉल टीम के प्रमुख कोच इगोर स्टिमक को लगता है कि करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री खेलने के लिये काफी प्रेरित हैं और वह राष्ट्रीय टीम के युवा खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के लिये काफी ‘अहम’ हैं। हाल में एक इंटरव्यू के दौरान 35 साल के छेत्री ने कहा था कि वह पहले से कहीं ज्यादा फिट हैं और जल्द ही खेल को अलविदा नहीं कहेंगे। इससे उन्होंने छेत्री के संन्यास को लेकर चल रही अटकलों को विराम दे दिया।

यह पूछने पर कि क्या छेत्री तीन-चार साल और खेल सकते हैं तो स्टिमक ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘वह आगे खेलने के लिये काफी प्रेरित हैं और अपने मजबूत जज्बे, पेशेवर रवैये और सकारात्मकता के कारण हमारे युवाओं के लिये काफी अहम हैं।’’ क्रोएशिया में अपने घर से स्टिमक ने कहा, ‘‘हम (कोच) अपने सभी खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ सेवायें देने के लिये काम करते हैं और एक मैच के लिये सर्वश्रेष्ठ 11 या 23 खिलाड़ियों का चयन कर अंत में न्याय करते हैं। हमें खुशी है कि हमारे पास सुनील है और जहां तक संभव हो, हम उसे खेल पर ध्यान केंद्रित करने और प्रेरित बनने रखने में मदद करेंगे।’’

ये भी पढ़े : साल 2002 में नेटवेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया हो गई थी 'आपे से बाहर' - सौरव गांगुली

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के इंडियन सुपर लीग और आई लीग मैचों में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या कम करके चार करने से भारतीय फुटबॉल को फायदा मिलेगा। स्टिमक ने साल के शुरू में इसकी जरूरत पर बात की थी। वर्ष 1998 विश्व में कांस्य पदक जीतने वाली क्रोएशियाई टीम का हिस्सा रहे इस 52 वर्षीय ने कहा, ‘‘मैं इस कदम से खुश हूं। इससे जल्द ही भारतीय फुटबॉल को फायदा मिलेगा।’’

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement