Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारतीय फुटबॉल कप्तान संदेश झिंगन ने डेब्यू करने वाले 10 नए खिलाड़ियों की बताई ये खासियत

भारतीय फुटबॉल कप्तान संदेश झिंगन ने डेब्यू करने वाले 10 नए खिलाड़ियों की बताई ये खासियत

संदेश झिंगन ने कहा कि युवा खिलाड़ियों में आक्रमकता और धैर्य का सही संतुलन है जिसने ओमन के खिलाफ 1-1 से ड्रा मैत्री मैच में उनके काम को आसान कर दिया।

Reported by: Bhasha
Published : March 27, 2021 14:50 IST
Sandesh Jhingan
Image Source : TWITTER- @INDIANFOOTBALL Sandesh Jhingan

दुबई| भारतीय फुटबॉल टीम के डिफेंस लाइन के अनुभवी खिलाड़ी संदेश झिंगन ने कहा कि युवा खिलाड़ियों में आक्रमकता और धैर्य का सही संतुलन है जिसने ओमन के खिलाफ 1-1 से ड्रा मैत्री मैच में उनके काम को आसान कर दिया। इस मैच में 27 साल के झिंगन ने टीम की अगुवाई की जिसमें 6 नये खिलाड़ियों को मौका दिया गया। 

मैच खत्म होने से पहले पदार्पण करने वाले खिलाड़ियों की संख्या 10 हो गयी। झिंगन ने एआईएफएफ से कहा, ‘‘इन खिलाड़ियों के लिए यह कहा सकता हूं कि मुझे इन्हें ज्यादा कुछ बताना नहीं पड़ा। वे पहले से ही अच्छा करने के लिए प्रेरित और मानसिक रूप से तैयार है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है आपको धैर्यवान और होशियार होना होगा। आपको दूसरी टीम के खिलाफ जीतने के लिए कुछ आक्रमकता की भी जरूरत होती है। इन खिलाड़ियों के पास आक्रमकता हैं और जब गेंद उनके पास जाती है तो वे शांत रहते है। ऐसे में एक कप्तान के तौर पर मेरा काम आसान हो जाता है।’’ 

ये भी पढ़े - IND vs ENG : बेयरस्टो ने बताया, इस नई स्टाइल से खेलते हुए ही इंग्लैंड जीतना चाहेगा वनडे सीरीज 

झिंगन ने खुद 2015 में जब नेपाल के खिलाफ पदार्पण किया था तब मौजूदा कोच स्टीफन कांस्टेंटाइन ने सात नये खिलाड़ियों को मैदान में उतारा था। उन्होंने उसे याद करते हुए कहा, ‘‘उस दिन मैंने अपनी मां को फोन किया और बताया कि मैंने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर लिया है। अब मुझे महसूस हो रहा है कि वह साल 2015 था। समय तेजी से निकलता है।’’

ये भी पढ़े - सुनील गावस्कर ने माना, टेस्ट टीम में भी प्रसिद्द कृष्णा को दिया जाना चाहिए मौका 

भारतीय टीम ने पिछड़ने के बाद मनवीर सिंह के 55वें मिनट में किये गोल के दम पर ओमान को 1-1 की बराबरी पर रोका था। टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि वह नतीजे और इतने सारे खिलाड़ियों के पदार्पण से खुश है। उन्होंन कहा, ‘‘आखिर में हमारे लिए नतीजा अच्छा रहा। पूरी टीम ने दूसरे हाफ में बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और सब कुछ आजमाया। टीम में अच्छे से बदलाव हो रहा है , जैसा कि मैं चाहता था।’’ भारतीय टीम सोमवार को यूएई के खिलाफ मैत्री मुकाबला खेलेगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement