Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. विदेश में फंसे भारतीय युवा मास्टर मेंडोंका सर्बियाई चेस टूर्नामेंट में रहे उपविजेता

विदेश में फंसे भारतीय युवा मास्टर मेंडोंका सर्बियाई चेस टूर्नामेंट में रहे उपविजेता

भारत के युवा अंतरराष्ट्रीय मास्टर लियोन ल्यूक मेंडोंका अपने समय का बेहतर इस्तेमाल कर रहे हैं और वह सर्बिया में पारासिन ओपन में उप विजेता रहे। 

Reported by: Bhasha
Published : July 10, 2020 19:52 IST
Chess
Image Source : GETTY IMAGES Chess 

चेन्नई| यात्रा पांबदियों के कारण देश में लौटने में असमर्थ भारत के युवा अंतरराष्ट्रीय मास्टर लियोन ल्यूक मेंडोंका अपने समय का बेहतर इस्तेमाल कर रहे हैं और वह सर्बिया में पारासिन ओपन में उप विजेता रहे। गोवा के इस 14 साल के खिलाड़ी (ईएलओ रेटिंग 2470) ने नौ राउंड में सात अंक हासिल किये।

वह करीब तीन महीने से अपने पिता लिंगडन के साथ हंगरी में फंसे हैं क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के कारण उन्हें भारत लौटने की अनुमति नहीं मिली। लेकिन वह टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और उन्होंने जून में बुडापेस्ट में बालाटन शतरंज महोत्सव में जीत हासिल की थी और गुरूवार को पारासिन ओपन में दूसरे स्थान पर रहे।

उन्होंने सर्बिया से पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मैं जीएम नार्म से करीब से चूक गया क्योंकि मुझे अंतिम राउंड में 2340 से ज्यादा की रेटिंग वाले प्रतिद्वंद्वी से खेलना था।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement