Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कोरोना के बीच ओलंपिक मिशन के लिए 10 जून से भारतीय बॉक्सर करेंगे ट्रेनिंग

कोरोना के बीच ओलंपिक मिशन के लिए 10 जून से भारतीय बॉक्सर करेंगे ट्रेनिंग

भारतीय मुक्केबाजी फेडरेशन ने ओलंपिक का टिकट हासिल करने वाले मुक्केबाजों के लिए 10 जून से प्रशिक्षण शिविर शुरू करने की योजना बनाई है।

Reported by: Bhasha
Published on: May 23, 2020 22:25 IST
Amit Panghal - India TV Hindi
Image Source : PTI Amit Panghal 

नई दिल्ली| भारतीय मुक्केबाजी फेडरेशन ने ओलंपिक का टिकट हासिल करने वाले मुक्केबाजों के लिए 10 जून से प्रशिक्षण शिविर शुरू करने की योजना बनाई है जिसमें कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जरूरी सुरक्षा के साथ पुरूष और महिला खिलाड़ी पटियाला में अभ्यास करेंगे। शिविर में हालांकि मुक्केबाजों को रिंग में जाने की अनुमति नहीं होगी और उन्हे दूसरे मुक्केबाज के साथ स्पैरिंग (मुक्केबाजी अभ्यास) पर भी रोक होगी।

इसका फैसला एक वीडियो कांफ्रेंस में हुआ जिसमें ओलंपिक के लिए चुने गये मुक्केबाजों के अलावा बीएफआई के कार्यकारी निदेशक आरके सचेती, उपाध्यक्ष राजेश भंडारी, हाई परफोर्मेंस निदेशकों सैंटियागो नीवा (पुरुष) और राफेल बर्गमास्को (महिला) के साथ मुख्य राष्ट्रीय कोच सीए कटप्पा (पुरुष) और मोहम्मद अली कमर (महिला) मौजूद थे। फेडरेशन के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से बताया, ‘‘ यह आगे की योजना है। मुक्केबाजों का मानना ​​था कि भले ही उन्होंने अब तक बहुत अच्छा काम किया हो लेकिन शिविर के औपचारिक प्रशिक्षण का कोई विकल्प नहीं है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘ महिला मुक्केबाज (जो दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रशिक्षण कर रहीं थी) भी एनआईएस (राष्ट्रीय खेल संस्थान) पटियाला में आयोजित होने वाले संयुक्त शिविर में भाग लेंगी।’’ तोक्यो ओलंपिक के लिए नौ भारतीय मुक्केबाजों ने क्वालीफाई किया है जिसमें अमित पंघाल (52 किग्रा), मनीष कौशिक (63 किग्रा), विकास कृष्णन (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक), एमसी मेरीकोम (51 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लोवलिना बोरगोहिन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) शामिल है।

ये भी पढ़े : COVID-19 : हैदराबाद ओपन के साथ बैडमिंटन की होगी वापसी

इन मुक्केबाजों में से विकास, मनीष और आशीष वीडियों कांफ्रेस से नहीं जुड़ सके लेकिन उन्होंने 10 जून से शिविर के लिए हामी भर दी है। गृहमंत्रालय से स्टेडियम और खेल परिसरों को खिलाड़ियों के लिए खोलने की अनुमति मिलने के बाद भी शिविर को तुरंत शुरू नहीं करने का फैसला किया गया। यह 31 मई तब लागू देशव्यापी अंतरराज्यीय लॉकडाउन के दौरान यात्रा संबंधी परेशानी को देखते हुए लिया गया। कोविड-19 महामारी के कारण मार्च में देशभर में लागू हुए लॉकडाउन के कारण मुक्केबाज अपने घर पर ही अभ्यास कर रहे थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement