Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ट्रेनिंग और टूर्नामेंट के लिए इटली और फ्रांस जाएंगे भारतीय मुक्केबाज

ट्रेनिंग और टूर्नामेंट के लिए इटली और फ्रांस जाएंगे भारतीय मुक्केबाज

28 सदस्यों का भारतीय दल इन दो देशों का दौरा करेगा जिसमें 10 पुरुष मुक्केबाज और छह महिला मुक्केबाज शामिल हैं। इनके अलावा कोचिंग स्टाफ भी शामिल है। इन सभी का कोविड-19 टेस्ट भी कराया जाएगा।

Reported by: IANS
Published : October 07, 2020 17:15 IST
Indian boxers will go to Italy and France for training and tournament
Image Source : TWITTER Indian boxers will go to Italy and France for training and tournament

नई दिल्ली/पटियाला। भारत के इलीट महिला एवं पुरुष मुक्केबाज अक्टूबर से 52 दिन के लिए ट्रेनिंग और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने के लिए इटली और फ्रांस जाएंगे। 1.31 करोड़ रुपये के इस कार्यक्रम को सरकार से मंजूरी मिल गई है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

28 सदस्यों का भारतीय दल इन दो देशों का दौरा करेगा जिसमें 10 पुरुष मुक्केबाज और छह महिला मुक्केबाज शामिल हैं। इनके अलावा कोचिंग स्टाफ भी शामिल है। इन सभी का कोविड-19 टेस्ट भी कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से खुश हैं सचिन तेंदुलकर, सोशल मीडिया पर किया जमकर तारीफ

अमित पंघल, आशीष कुमार, सतीश कुमार, सिमरनजीत कौर, लवलिना बोरगोहेन और पूजा रानी इस टीम में शामिल हैं। इन सभी ने ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है।

इसके अलावा पुरुष 57, 81, 91 किलोग्राम भारवर्ग के अलावा महिला वर्ग में 57 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को कोटा नहीं मिला है, लेकिन इन सभी भारवर्ग के मुक्केबाज इस दल का हिस्सा होंगे।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : पांच मैचों के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने दी सफाई, इस वजह से राहणे को नहीं मिल रहा है मौका

पुरुष टीम के साथ कोच और सपोर्ट स्टाफ सहित आठ लोग होंगे। वहीं महिला टीम के साथ कोच और सपोर्ट स्टाफ को मिलाकर चार लोग होंगे।

भारतीय दल 15 अक्टूबर से पांच दिसंतबर तक इटली के एसिसी में ट्रेनिंग करेगा।

इस दल में से 13 मुक्केबाज फ्रांस में 28 से 30 अक्टूबर तक होने वाले एलेक्सिस वेस्टाइन टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement