Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. डेनमार्क और जर्मन जूनियर ओपन के लिए भारतीय बैडमिंटन टीम घोषित

डेनमार्क और जर्मन जूनियर ओपन के लिए भारतीय बैडमिंटन टीम घोषित

डेनमार्क जूनियर इंटरनेशनल 26 फरवरी से एक मार्च तक नीदरलैंड्स में जबकि जर्मन जूनियर 2020 का आयोजन चार से आठ मार्च तक बर्लिन में किया जाएगा।

Reported by: IANS
Published : February 02, 2020 6:31 IST
Ravi and Mansi Singh will lead the 16-member Indian squad for Dutch and German Junior Open
Image Source : TWITTER/BAI_MEDIA Ravi and Mansi Singh will lead the 16-member Indian squad for Dutch and German Junior Open

नई दिल्ली| भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने आगामी डेनमार्क जूनियर इंटरनेशनल और जर्मन जूनियर 2020 के लिए शनिवार को 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी। डेनमार्क जूनियर इंटरनेशनल 26 फरवरी से एक मार्च तक नीदरलैंड्स में जबकि जर्मन जूनियर 2020 का आयोजन चार से आठ मार्च तक बर्लिन में किया जाएगा।

हरियाणा के रवि और उत्तर प्रदेश की मानसी सिंह इन टूर्नामेंट में क्रमश : पुरुष और महिला वर्ग में भारत का नेतृत्व करेंगे।

रवि चंडीगढ़ में पहले चयन टूर्नामेंट में पहले स्थान पर रहे थे जबकि बेंगलुरू में दूसरे चयन टूर्नामेंट में वह उपविजेता रहे थे।

लड़कियों के एकल वर्ग में लखनऊ की मानसी दोनों चयन टूर्नामेंट में पहले स्थान पर रही थी।

टीम इस प्रकार हैं:-

लड़कों की टीम- रवि, ऋत्विक संजीवनी एस, रोहन गुरबानी, हर्ष अरोड़ा, अच्युतदित्य राव डोवरप्पु, एडविन जॉय, गिरीश नायडू बी और शंकरप्रसाद उदयकुमार।

लड़कियों की टीम- मानसी सिंह, तस्नीम मीर, अदिति भट्ट, उत्सव पालित, श्रुति मिश्रा, शैलजा शुक्ला, त्रीसा जॉली और तान्या हेमंत।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement