Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. I-League : इंडियन एरोज के सामने आइजोल एफसी की कड़ी चुनौती

I-League : इंडियन एरोज के सामने आइजोल एफसी की कड़ी चुनौती

इंडियन एरोज मंगलवार को आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में पूर्व चैंपियन आईजोल एफसी की कड़ी चुनौती का सामना करने उतरेगी

Reported by: Bhasha
Published : March 15, 2021 17:03 IST
I-League : इंडियन एरोज के...
Image Source : @INDIANFOOTBALL I-League : इंडियन एरोज के सामने आइजोल एफसी की कड़ी चुनौती

कोलकाता। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की डेवलपमेंटल टीम इंडियन एरोज मंगलवार को यहां आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में पूर्व चैंपियन आईजोल एफसी की कड़ी चुनौती का सामना करने उतरेगी। इंडियन एरोज की टीम ने मौजूदा सत्र के कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम को हालांकि अपने पिछले मैच में चेन्नई सिटी एफसी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन आइजोल एफसी के खिलाफ टीम एक बार फिर अपनी छाप छोड़ने के लिए उत्सुक होगी।

संजना गणेशन के यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड हुए बुमराह, शादी के बंधन में बंधा भारत का यह स्टार

इंडियन एरोज के सहायक कोच महेश गवली ने मैच से पूर्व आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘आईलीग में हमारे दो ही मुकाबले बचे हैं। इस मुकाबले के लिए लड़के सकारात्मक और प्रेरित हैं। वे मुकाबले के लिए तैयार हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सभी को पता है कि टीम में शामिल अधिकतर खिलाड़ियों का यह पहला सत्र है। आईलीग के 12 मैचों के बाद लड़कों को पता है कि वे कहां खड़े हैं और उन्होंने काफी अनुभव हासिल किया है। आपको पता है कि इंडियन एरोज लंबी परियोजना है और एएफसी अंडर-19 क्वालीफायर की तैयारी का हिस्सा है।’’

जसप्रीत बुमराह ने रचाई शादी, क्रिकेट जगत ने खास अंदाज में दी बधाई

आइजोल एफसी पर अब निचली लीग में खिसकने का खतरा नहीं है और ऐसे में टीम जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी। दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था जिसमें इंडियन एरोज के सजाद हुसैन ने अंतिम लम्हों में गोल दागा था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement