कोपेनहेगेन: विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में बुधवार का दिन भारतीय तीरंदाजों के लिए मिश्रित सफलता वाला रहा। महिला तीरंदाज लक्ष्मी रानी मांझी और दीपिका कुमारी जहां व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहीं, वहीं पुरुषों में सिर्फ मंगल सिंह चंपिया ही प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच सके। महिला वर्ग में रिमिल बुरुले और पुरुष वर्ग में जयंत तालुकदार तथा राहुल बनर्जी अपने-अपने मुकाबले हार गए।
प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुके सभी भारतीय तीरंदाज गुरुवार को खेलेंगे।
पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त दीपिका को पहले दौर में बाई मिला और उन्होंने सीधे अंतिम-16 दौर में प्रवेश दिया गया, जहां वह गुरुवार को चीन की यूहोंग की से प्रतिस्पर्धा करेंगी।
दूसरी ओर लक्ष्मी रानी को पहले और दूसरे दोनों राउंड में कड़ा संघर्ष करना पड़ा। लक्ष्मी रानी हालांकि फ्रांस को थॉमस सोलेने और इटली की नतालिया वालीवा को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहीं।
लक्ष्मी ने सोलेने को टाई ब्रेकर 9-8 से हराया। पहले दोनों सेट 27-24 और 29-25 से जीतने के बाद लक्ष्मी अगले दोनों सेट 26-28 और 24-30 से गंवा बैठीं।
इसके बाद पांचवां सेट भी 25-25 से बराबरी पर रहने के बाद टाईब्रेकर में लक्ष्मी 6-5 से जीत हासिल करने में कामयाब रहीं।
इसके बाद अंतिम-24 राउंड में भी लक्ष्मी ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए शुरुआती दोनों सेट नतालिया के खिलाफ शुरुआती दोनों सेट 26-17, 28-26 से जीतने में सफल रहीं। हालांकि तीसरा सेट 26-26 से ड्रॉ गया और अगले दोनों सेट वह 26-27 और 27-28 से गंवा बैठीं।
लक्ष्मी ने अंतत: टाई ब्रेकर में वापसी करते हुए 9-7 से जीत हासिल की और मैच 6-5 से अपने नाम कर लिया।
लक्ष्मी अगले राउंड में गुरुवार को चीन की जिशियान वू का मुकाबला करेंगी।
बुरुले अंतिम-48 दौर के मुकाबले में बेलारूस की कारिना जियोमिसंकाया से 0-6 से हार गईं।
पुरुष वर्ग में चंपिया ने ब्राजील के डेनियल जेवियर रेजेंदे और कजाकिस्तान के सांजहर मुसायेव को शुरुआती दो राउंड में मात दे दी।
59वीं विश्व वरीयता प्राप्त चंपियां ने रेजेंदे को 29-26, 27-26, 27-24, 25-25, 26-24 से हराया, जबकि मुसायेव को 28-26, 27-26, 27-27, 25-28, 29-25 से मात दे दी।
पुरुष वर्ग से ही हालांकि तालुकदार कनाडा के जे लॉयन से 26-27, 26-25, 26-24, 27-26 से हार गए और बनर्जी को मेक्सिको के होरासियो अर्नेस्टो बोर्डमैन ने 29-28, 28-27, 27-21 से हरा दिया।