Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. एनआरएआई को घरेलू विश्व कप से दो से चार ओलंपिक कोटे की उम्मीद

एनआरएआई को घरेलू विश्व कप से दो से चार ओलंपिक कोटे की उम्मीद

सिंह ने कहा कि भारत तीसरी बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है लेकिन यह पहली बार है जब इसके जरिये ओलंपिक कोटा हासिल किया जा सकता है। 

Reported by: Bhasha
Published : February 09, 2019 11:30 IST
एनआरएआई को घरेलू...
एनआरएआई को घरेलू विश्व कप से दो से चार ओलंपिक कोटे की उम्मीद 

नयी दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय राइफल महासंघ (एनआरएआई) के प्रमुख रनिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि 20 फरवरी से शुरू होने वाले विश्व कप से भारत को दो से चार ओलंपिक कोटे हासिल करने की उम्मीद है। इस टूर्नामेंट के जरिये टोक्यो 2020 ओलंपिक के लिए 16 कोटे हासिल किये जा सकते हैं। 

एनआरएआई प्रमुख ने कहा, ‘‘वास्तविक रूप से, मैं दो से चार कोटे की उम्मीद कर रहा हूं। लेकिन निशानेबाजी में यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप प्रतियोगिता वाले दिन कैसा प्रदर्शन करते हैं। हम इससे ज्यादा भी हासिल कर सकते हैं।’’ 

सिंह ने कहा कि भारत तीसरी बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है लेकिन यह पहली बार है जब इसके जरिये ओलंपिक कोटा हासिल किया जा सकता है। 

भारत की ओर से विश्व कप में 34 निशानेबाज भाग ले रहे हैं जबकि 58 देश के कुल 495 खिलाड़ी यहां अपना हुनर दिखायेंगे। टूर्नामेंट का टेलीविजन पर सीधा प्रसारण भी होगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रतियोगिता का टेलीविजन पर सीधा प्रसारण होगा। मैं आपको बताना चाहूंगा कि हमने प्रतियोगिता के लिए सरकार से कोई मदद नहीं ली है और खुद इसका आयोजन कर रहे है।’’ 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी निशानेबाजों के भी टूर्नामेंट के लिये वीजा समय पर हासिल करने की उम्मीद हैं 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement