सुजोऊ (चीन)। भारत और चीन के बीच 21 साल बाद कोई मुकाबला होने जा रहा है। भारतीय फुटबाल टीम 21 साल के बाद शनिवार को चीन के खिलाफ इंटरनेशनल फ्रैंडली मैच खेलेगी। जहां हाल की खराब फार्म के बावजूद घरेलू टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। चीन के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैत्री मैच में संदेश झिंगन भारतीय फुटबाल टीम की कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने मैच की पूर्व संध्या पर इस डिफेंडर को कप्तान चुना। करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री टीम के नियमित कप्तान हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों में कप्तानी रोटेट करना कोई अजीब नहीं है। (Preview: चीन के खिलाफ कड़ी परीक्षा के लिए तैयार भारत, सुनील छेत्री की जगह ये खिलाड़ी होगा कप्तान)
कांस्टेनटाइन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कप्तान ही कोच के रवैये का प्रतिबिंब होता है। संदेश चार साल पहल मेरे लिये खेला था। वह जुझारू और नेतृत्वकर्ता है। वह पिच पर पना सर्वश्रेष्ठ करता है, ज्यादातर खिलाड़ी ऐसा करते हैं। वह आगे टीम के बेहतरीन कप्तान में से एक हो सकता है। इस मैच की व्यापकता को देखते हुए मेरा मानना है कि वह टीम की अगुवाई का हकदार है। ’’
यहां जानिए कब कहां और कैसे देख सकते हैं ये ऐतिहासिक मैच-
कहां खेला जाएगा भारत बनाम चीन फुटबॉल मैच?
भारत बनाम चीन के बीच फुटबॉल मैच सुजोऊ (चीन) के ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम (Suzhou Olympic Sports Centre Stadium in Suzhou) में खेला जाएगा।
कब खेला जाएगा भारत बनाम चीन फुटबॉल मैच?
भारत बनाम चीन फुटबॉल मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:05 बजे शुरू होगा।
कहां देखें भारत बनाम चीन फुटबॉल मैच का लाइव प्रसारण?
भारत बनाम चीन फुटबॉल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्टस पर देख सकते हैं।
कहां देखें भारत बनाम चीन फुटबॉल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत बनाम चीन फुटबॉल मैच की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी।