भारत ने शनिवार को कनाडा को 5-1 से मात देकर ओडिशा पुरुष हॉकी विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। कलिंगा स्टेडियम में खेले गए पूल-सी के मैच में भारत के लिए ललित उपाध्याय (47वें और 57वें मिनट में) ने दो गोल किए। उनके अलावा हरमनप्रीत सिंह ने 12वें, चिंग्लेनसाना सिंह ने 46वें और अमित रोहिदास ने 51वें मिनट में गोल किए। कनाडा के लिए सोन फ्लोरिस वान ने 39वें मिनट एकमात्र गोल किया। भारत ने तीन मैचों से सात अंक जुटा लिए हैं। भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हराया था और इसके बाद बेल्जियम के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला था।
20:32 IST पूल सी में टॉप पर रहा भारत
20:30 IST भारत के लिए ललित उपाध्याय ने 2, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह और चिग्लनसेना ने 1-1 गोल दागा।
20:24 IST भारत को आखिरी के 30 सकेंड के अंदर फिर पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन उसका फायदा नहीं उठा पाए
20:20 IST भारत ने 5-1 की बढ़त बनाई, सुमित के शानदार पास पर ललित उपाध्याय ने दागा गोल
20:18 IST कनाडा के जेम्स पैट्रिक को पीला कार्ड दिखाया गया है, 10 मिनट के लिए मैदान से बाहर बैठना पड़ेगा, अब कनाडा को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना होगा
20:16 IST अब पूरी तरह से दबाव कनाडा पर आ गया है
20:14 IST 50वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, अमित रोहिदास ने स्ट्राइक ली पुश के बाद फ्लिक खेली गोलकीपर के लिए एंगल को बदला और और भारत के लिए चौथा गोल दागा, भारत ने 4-1 की बढ़त बनाई
20:08 IST 2 मिनट के अंदर दूसरा गोल आया, 47वें मिनट में भारत ने 3-1 की बढ़त बनाई, ललित उपाध्याय ने फील्ड गोल दागा
20:05 IST भारत ने 2-1 की बढ़त बनाई, उपकप्तान चिंग्लनसेना ने दागा गोल, सिमरनजीत ने पास किया गेंद आकाशदीप के पास गई गोल कीपर ने सेव किया, बॉल चिग्लेनसेना ने सर्कल के अंदर से शॉट खेला और भारत को लीड हासिल हुई
20:04 IST तीसरे क्वार्टर के बाद भारत-कनाडा 1-1 से बराबर
20:02 IST पहला गोल दागने के बाद कनाडा लगातार अटैक कर रहा है, बारत पर दबाव बढ़ गया है
19:55 IST 39वें मिनट में कनाडा ने दागा बराबरी का गोल, फ्लोरिस वेन सन ने श्रीजेश के ऊपर से शानदार स्कूप मारा, बॉल नेट्स के अंदर, श्रीजेश डिफेंड करने के लिए बहुत आगे आ गए थे और गोल के पास कोई डिफेंडर नहीं था, इस गोल के साथ ही भारत की मुश्किलें बढ़ी
19:51 IST भारत लगातार अटैक कर रहा है लेकिन कनाडा के डिफेंस को भेद नहीं पा रहे
19:47 IST भारत को अपनी लीड को बढ़ाना होगा ताकी वह बेल्जियम से बेहतर गोल अंतर हासिल कर सके
19:43 IST दूसरे क्वार्टर में कनाडा पॉजेशन के मामले में भारत से आगे रहा
19:37 IST हाफ टाइम तक भारत 1-0 से आगे, हरमनप्रीत ने दागा इकलौता गोल
19:35 IST कनाडा के जेम्स वैलेस को पीला कार्ड दिखाया गया, हार्दिक को गलत तरह से टैकल करने की वजह से उन्हें 1 मिनट बाहर बैठना पड़ेगा
19:31 IST सिमरनजीत शानदार हॉकी खेल रहे हैं, कनाडा के हाफ में गेंद को घूमा रहे हैं लेकिन आकाशदीप को पास देने में नाकाम रहे, कनाडा डिफेंडरों ने उन्हें रोकने में कामयाब रहे
19:29 IST कनाडा ने लेफ्ट फ्लैंक से अटैक किया, लेकिन श्रीजेश पूरी तरह से अलर्ट थे उन्होंने बॉल को ब्लाक किया
19:27 IST दूसरे क्वार्टर की शुरुआत से ही भारत काफी अटैकिंग हॉकी खेल रहा है, गेंद ज्यादातर कनाडा के सर्कल में घूम रही है, देखना होगा भारत को अपनी लीड को दोगुना करने में कितना समय लगेगा
19:28 IST 22वें मिनट में कनाडा के इयान स्मिथ को ग्रीन कार्ड मिला है उन्हें दो मिनट तक मैदान से बाहर रहना होगा
19:22 IST भारत पॉजेशन के मामले में कनाडा से आगे रहा और कोई गलती नहीं की औऱ कनाडा को एक भी पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिला, वहीं भारत को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले
19:19 IST पहले क्वार्टर के बाद भारत 1-0 से आगे, हरमनप्रीत ने दागा गोल
19:17 IST तीसरी बार चिंग्लेनसेना के कारण भारत को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला भारत को लेकिन कनाडा बहुत अच्छा डिफेंस, हरमप्रीत को आसानी से ब्लाक करने में कामयाब रहे
19:14 IST हरमनप्रीत ने दागा पहला गोल, भारत 1-0 से आगे, मनप्रीत सिंह का पुश, इस बार हरमनप्रीत ने ड्रैग फ्लिक के जरिए शानदार गोल किया
19:10 IST नौवें मिनट में भारत को पहला पेनाल्टी कॉर्नकर मिला, हरमनप्रीत लेकिन मौका नहीं उठा पाए
19:04 IST कनाडा की टीम ने अबतक टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया है, भारत के लिए ये मुकाबला अहम है क्योंकि बेल्जियम अपना मैच 5-1 से दक्षिण अफ्रीका से जीत चुका है।
19:02 IST दूसरे मिनट में ही कनाडा भारत के सर्कल अंदर गेंद लेकर घुसा और एक अच्छा मौका बनाने की कोशिश की लेकिन भारतीय डिफेंडर ने कामयाब नहीं होने दिया
19:00 IST मैच शुरु हो चुका है। पहले ही मिनट से कनाडा ने भारत पर दबाव बनाना शुरु कर दिया है।
18:57 IST कुछ ही देर में भारत और कनाडा का मैच शुरु होने वाला है। दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आ चुकी हैं।
18:35 IST बेल्जियम ने दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हरा दिया है
17:48 IST भारतीय कोच हरेंद्र सिंह ने कहा,‘‘पिछली नाकामियां सबक होती है जिससे हम बेहतर बनाते हैं। कनाडा के खिलाफ मैच है जिससे पूल में हमारा भाग्य तय होगा। मैं हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल या रियो ओलंपिक के बारे में नहीं सोच रहा। कनाडा के सामने हमें मौकों के लिये इंतजार करना होगा । हम आक्रामक हॉकी ही खेलेंगे जो हमारी आदत बन चुकी है । इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।’’
17:45 IST बेल्जियम के खिलाफ आखिरी चार मिनट में गोल गंवाने के कारण भारत को ड्रॉ खेलने पर मजबूर होना पड़ा। चोट के बाद वापसी करने वाले पी आर श्रीजेश पुराने फॉर्म में नहीं लग रहे हैं।
17:38 IST ग्रुप सी में दिन का पहला मुकाबला बेल्जियम और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है, जिसमें बेल्जियम की टीम 4-1 से लीड कर रही है
17:37 IST कप्तान मनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय मिडफील्ड ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन डिफेंस को अधिक चौकस होने की जरूरत है। आखिरी समय में गोल गंवाने की आदत से भी भारत को पार पाना होगा।
17:30 IST भारतीय फॉरवर्ड पंक्ति मनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, आकाशदीप सिंह और ललित उपाध्याय पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा।
17:24 IST कनाडा के खिलाफ भारत ने 2013 से अब तक पांच मैच खेले, तीन जीते, एक हारा और एक ड्रा रहा। कनाडा ने वैसे पहले मैच में बेल्जियम को जीत के लिये नाकों चने चबवा दिये थे।
17:20 IST भारतीय टीम रियो ओलंपिक 2016 का पूल मैच नहीं भूली होगी जिसमें कनाडा ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ड्रॉ खेला था। इसके अलावा लंदन में पिछले साल हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल में कनाडा ने भारत को 3-2 से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया था।
17:16 IST रिकॉर्ड और फॉर्म को देखते हुए भारत का पलड़ा भारी लग रहा है लेकिन गुरूवार को दुनिया की 20वें नंबर की टीम फ्रांस ने ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को पूल ए के मुकाबले में हरा दिया लिहाजा आधुनिक हॉकी में कुछ भी संभव है।
17:10 IST भारतीय टीम ने हॉकी विश्व कप के पिछले 13 सीजन में से केवल एक में खिताबी जीत हासिल की है। 1975 में पाकिस्तान को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराकर उसने विश्व कप अपने नाम किया था और एक बार फिर इस पल को जीने के लिए और खिताब के करीब एक और कदम बढ़ाने के लिए वह कनाडा के खिलाफ हर हाल में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी।