Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. WAFF अंडर-16 चैम्पियनशिप: भारत की इराक पर ऐतिहासिक जीत

WAFF अंडर-16 चैम्पियनशिप: भारत की इराक पर ऐतिहासिक जीत

रविवार रात खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत को 1-0 से मिली जीत का श्रेय मुख्य कोच बिबियानो फर्नादेस ने सभी सहायक कोचों को दिया है। 

Reported by: IANS
Published : August 06, 2018 14:04 IST
भारतीय अंडर-16 फुटबॉल टीम
Image Source : INDIA FOOTBALL भारतीय अंडर-16 फुटबॉल टीम

अमान। भारत की अंडर-16 फुटबाल टीम ने डब्ल्यूएएफएफ अंडर-16 चैम्पियनशिप में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एशिया अंडर-16 चैम्पियन इराक को मात दी। रविवार रात खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत को 1-0 से मिली जीत का श्रेय मुख्य कोच बिबियानो फर्नादेस ने सभी सहायक कोचों को दिया है। 

यह एक भारतीय टीम द्वारा इराक के खिलाफ खेले गए मैच में पहली जीत है। इस कारण भारत की अंडर-16 टीम ने एक नया इतिहास रचा है, क्योंकि किसी भी आयुवर्ग में भारतीय टीम को इराक के खिलाफ किसी भी टूर्नामेंट में खेले गए मैच में जीत नहीं मिली थी। 

इस मैच में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही इराक पर दबाव बनाया हुआ था। हालांकि, कई अवसरों को बावजूद उसे सफलता हासिल नहीं हो पा रही थी। 

इराक अपने डिफेंस को मजबूत बनाए हुए था। ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ी गिवसन, विक्रम, हरप्रीत और गुरकीरत को उनकी कोशिशों का फल नहीं मिल रहा था। 

ड्रॉ की ओर बढ़ रहे इस मुकाबले का पासा पलटने में भुवनेश ने अहम भूमिका निभाई। इंजुरी टाम में गोल कर भुवनेश ने हेडर से गोल कर भारत को 1-0 से जीत दिला दी। 

मैच के बाद कोच बिबियानो ने कहा, "मैं इस जीत का श्रेय अपने सभी साथी कोचों को देना चाहता हूं, जिन्होंने एआईएफएफ अकादमी में शामिल होने से पहले इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया। हमें खुद पर भरोसा करना सीखना होगा। टीम ने समर्थकों और प्रशंसकों का आभार जताया है।"

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement