Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारतीय फुटबाल टीम ने जीता दिल, अफ्रीकी दिग्गज कैमरून को हराकर केरल बाढ़ पीड़ितों को समर्पित की जीत

भारतीय फुटबाल टीम ने जीता दिल, अफ्रीकी दिग्गज कैमरून को हराकर केरल बाढ़ पीड़ितों को समर्पित की जीत

भारतीय अंडर-16 फुटबाल टीम ने इस्तान्बुल में हुए एक दोस्ताना मुकाबले में अफ्रीकी दिग्गज कैमरून के खिलाफ मिली जीत को केरल बाढ़ पीड़ितों को समर्पित किया। 

Reported by: IANS
Published : August 23, 2018 18:58 IST
भारतीय अंडर-16 फुटबाल टीम
Image Source : TWITTER भारतीय अंडर-16 फुटबाल टीम

नई दिल्ली। भारतीय अंडर-16 फुटबाल टीम ने इस्तान्बुल में हुए एक दोस्ताना मुकाबले में अफ्रीकी दिग्गज कैमरून के खिलाफ मिली जीत को केरल बाढ़ पीड़ितों को समर्पित किया। भारत ने बुधवार देर रात हुए मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कैमरून को 2-1 से शिकस्त दी। भारत के लिए रिज डी मेलो और रोहित धानू ने गोल दागे। 

भारतीय टीम के मुख्य को बिबियानो फर्नाडीस ने कहा, "हम दिल से केरल के लागों के लिए दुआ मांगते हैं और भारतीय सेना एवं राहत-बचाव का कार्य कर रहे लोगों को भी सलाम करते हैं। कैमरून की टीम मजबूत थी और उनके खिलाफ 2-1 से मिली जीत हमारे लिए बेहतरीन हैं। मैं इस जीत को केरल के लोगों को समर्पित करना चाहता हूं। यह जीत आपके लिए है।"

भारत की मौजूदा टीम में शबास अहमद मुथेडथ केरल के मलप्पुरम जिले के ही रहने वाले हैं। 

शाबास ने कहा, "मेरे परिवार को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। हालंकि, मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा परिवार एकसाथ और सुरक्षित है। मैं उन सभी के लिए दुआएं करता हूं जिन्हें दर्द हुआ है।" भारत ने सितम्बर में होने वाले एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप की तैयारियों के रूप में कैमरून के खिलाफ दोस्ताना मैच खेला था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement