Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. एएफसी यू-16 चैम्पियनशिप की मेजबानी भारत को

एएफसी यू-16 चैम्पियनशिप की मेजबानी भारत को

नई दिल्ली: एशियाई फुटबला परिसंघ (एएफसी) ने अगले वर्ष होने वाले एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप की मेजबानी भारत को सौंपे जाने की पुष्टि कर दी। एएफसी ने अपने सभी संबद्ध सदस्यों को पत्र लिखकर अपने फैसले

IANS
Updated on: June 02, 2015 20:53 IST
एएफसी यू-16 चैम्पियनशिप...- India TV Hindi
एएफसी यू-16 चैम्पियनशिप की मेजबानी भारत को

नई दिल्ली: एशियाई फुटबला परिसंघ (एएफसी) ने अगले वर्ष होने वाले एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप की मेजबानी भारत को सौंपे जाने की पुष्टि कर दी। एएफसी ने अपने सभी संबद्ध सदस्यों को पत्र लिखकर अपने फैसले से अवगत कराया।


अखिल भारतीय फुबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने पहली बार 2014 में मेजबानी के प्रति रूचि जाहिर की थी।

एआईएफएफ ने कहा है कि 2017 में भारत की मेजबानी में ही होने वाले फीफा यू-17 विश्व कप से ठीक पहले इस कॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप की मेजबानी मिलना काफी फायदेमंद साबित होगा।

एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, "एएफसी यू-16 चैम्पियनशिप हमारी राष्ट्रीय टीम के लिए फीफा यू-17 विश्व कप से ठीक पहले मूल्यवान अनुभव वाला साबित होगा। इसके अलावा इस टूर्नामेंट के जरिए फीफा यू-17 विश्व कप से ठीक पहले हमें भी अपनी सांगठनिक क्षमताओं का परीक्षण करने का मौका मिलेगा।"

भारतीय अंडर-16 फुटबाल टीम इसके अलावा एएफसी अंडर-16 क्वालीफायर्स में भी हिस्सा लेगी, जिसका आयोजन इसी वर्ष सितंबर में होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement