डबलिन (आयरलैंड)| भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने यहां चार देशों के कैंटर फिट्जगेराल्ड अंडर-21 टूर्नामेंट में कनाडा की जूनियर टीम को 2-0 से मात दी। टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत के लिए मुमताज खान ने दोनों गोल दागे।
भारतीय टीम ने मैच की शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन किया और कनाडा के डिफेंस पर दबाव बनाया। पहले क्वार्टर में भारत को पेनाल्टी स्ट्रोक भी मिला, लेकिन गगनप्रीत गेंद को गोल में डालने में कामयाब नहीं हो पाई। कनाडा के गोलकीपर रोबिन फ्लेमिंग ने पहला क्वार्टर समाप्त होने से पहले दो और शानदार बचाव किए और अपनी टीम को पिछड़ने नहीं दिया।
दूसरे क्वार्टर में हालांकि, भारतीय टीम गोल करने में कामयाब रही। 24वें मिनट में भारत को मौका मिला और मुमताज ने गोल करते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। क्वार्टर समाप्त होने से पहले भारत को एक पेनाल्टी कॉर्नर भी मिला, लेकिन वे अपनी बढ़त को दोगुना नहीं कर पाए।
मैच के 38वें मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और एक बार फिर मुमताज ने गेंद को गोल में डालते हुए भारत की जीत की उम्मीदों को बढ़ा दिया। चौथे क्वार्टर में भारत का डिफेंस शानदार रहा। कनाडा को हालांकि, गोल करने के कुछ मौके जरूर मिले, लेकिन टीम गेंद को गोल में डालने में कामयाब नहीं हो पाई।