Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अफगानिस्तान के खिलाफ लय बरकरार रखने की जरूरत : फुटबॉलर मनवीर

अफगानिस्तान के खिलाफ लय बरकरार रखने की जरूरत : फुटबॉलर मनवीर

फारवर्ड मनवीर सिंह ने कहा है कि पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को हराने के बाद भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अगले मुकाबले में लय बरकरार रखनी होगी। 

Reported by: Bhasha
Published : June 10, 2021 17:59 IST
अफगानिस्तान के खिलाफ...
Image Source : AIFF/INDIAN FOOTBALL अफगानिस्तान के खिलाफ लय बरकरार रखने की जरूरत : फुटबॉलर मनवीर

दोहा। फारवर्ड मनवीर सिंह ने कहा है कि पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को हराने के बाद भारत को 2022 विश्व कप और 2023 एशियाई कप के संयुक्त क्वालीफायर के अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अगले मुकाबले में लय बरकरार रखनी होगी। भारत ने सुनील छेत्री के दो गोल की बदौलत सोमवार को यहां बांग्लादेश को 2-0 से हराया जो विश्व कप क्वालीफायर में विदेशी सरजमीं पर पिछले 20 साल में टीम की पहली जीत थी।

मनवीर ने कहा, ‘‘बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में हासिल लय को हमें बरकरार रखना होगा और यहां तक कि कतर के खिलाफ 0-1 की हार के दौरान की लय को भी। लेकिन सभी को पता है कि यह अतीत की बात है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘15 जून को होने वाला मुकाबला नई शुरुआत होगा। हमें सब कुछ नए सिरे से करना होगा। कोच लगातार हमारे साथ काम कर रहे हैं। हमें उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना होगा।’’ मनवीर ने कहा कि वह राष्ट्रीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री और इंडियन सुपर लीग के अपने क्लब एटीके मोहन बागान के रॉय कृष्णा से हमेशा सीखने का प्रयास करते हैं। घरेलू सत्र में सफलता हासिल करने के बाद राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले मनवीर ने कहा कि स्ट्राइकर के लिए कुछ भी स्थाई नहीं होता।

उन्होंने एआईएफएफ से कहा, ‘‘जब मैं शीर्ष स्ट्राइकर के साथ खेलता हूं तो मेरा काम आसान हो जाता है। मैं सुनील भाई को देखता हूं और मैदान पर उनके धैर्य को दोहराने की कोशिश करता हूं। अंत में धैर्य के साथ खेलने से काफी अंतर पैदा होता है। यह मेरे लिए शिक्षा है। मैच के दौरान स्ट्राइकर को काफी मौके नहीं मिलते।’’

फीफा विश्व कप 2022 का 2019 में कतर के खिलाफ पहले चरण के मुकाबले ने मनवीर के अंतरराष्ट्रीय करियर को बदलकर रखा दिया। इस मैच से पहले 25 साल के खिलाड़ी को भारत के लिए नियमित रूप से खेलने का मौका नहीं मिलता था लेकिन कतर के खिलाफ प्रदर्शन से वह इगोर स्टिमक की टीम का स्थाई हिस्सा बन गए। मनवीर ने कहा कि उनके पिता छेत्री के खिलाफ खेले हैं और वह उन्हें हमेशा इस भारतीय कप्तान से सीखने की सलाह देते हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement