दोहा। कुछ दिन पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए भारतीय मिडफील्डर अनिरूद्ध थापा रविवार को दोबारा भारतीय टीम से जुड़ गए। आयोजन समिति के डॉक्टरों ने बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले से पहले उन्हें टीम से जुड़े की स्वीकृति दी थी। तेइस साल के थापा तीन जून को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और तब से ही टीम होटल में अलग कमरे में पृथकवास पर थे।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘स्थानीय आयोजन समिति की मेडिकल टीम ही सलाह पर तीन जून से अलग थलग रखे गए अनिरूद्ध थापा आगे के परीक्षणों के बाद टीम से दोबारा जुड़ गए हैं और उन पर नजर रखी जा रही है।’’
थापा विश्व कप और एशियाई कप के संयुक्त क्वालीफायर के गुरुवार को एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ हुए मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। भारत यह मुकाबला 0-1 से हार गया था। इससे पहले एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने कहा था कि वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद थापा को अलग थलग रखा गया है।
भारतीय टीम पहले ही विश्व कप में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन 2023 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने का उसके पास अब भी मौका है।