Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारत के एशियाई कप के दूसरे राउंड में पहूंचने का 50 प्रतिशत मौका: भूटिया

भारत के एशियाई कप के दूसरे राउंड में पहूंचने का 50 प्रतिशत मौका: भूटिया

यह महाद्वीपीय टूर्नामेंट पांच जनवरी से शुरू हो रहा है जो दो फरवरी तक खेला जाएगा। 

Reported by: Bhasha
Published on: January 01, 2019 22:57 IST
भारत के एशियाई कप के दूसरे राउंड में पहूंचने का 50 प्रतिशत मौका: भूटिया - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO/PTI भारत के एशियाई कप के दूसरे राउंड में पहूंचने का 50 प्रतिशत मौका: भूटिया 

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान बाईचुंग भूटिया ने मंगलवार को यहां कहा कि भारत के पास एएफसी एशियाई कप के दूसरे दौर में पहुंचने का 50 प्रतिशत मौका होगा। यह महाद्वीपीय टूर्नामेंट पांच जनवरी से शुरू हो रहा है जो दो फरवरी तक खेला जाएगा। 

सुनील छेत्री के नेतृत्व में भारत की उम्मीदों के बारे में पूछे जाने पर 42 साल के भूटिया ने कहा, ‘‘ मुझे ऐसा लगता है कि भारतीय टीम को जिस ग्रुप में शामिल है है वह काफी अच्छा है। इस ग्रुप में थाईलैंड, संयुक्‍त अरब अमीरात और बहरीन की टीमें हैं। मुझे लगता है दूसरे दौर में पहुंचने का हमारे पास 50 प्रतिशत मौका है।’’ 

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की वेबसाइट पर छपे बयान में उन्होंने कहा, ‘‘ यह सब खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत पर निर्भर करेगा और थोड़े से किस्मत पर भी। मैं टीम से पूरा जोर लगाने और कोई भी कसर नही छोड़ने को कहूंगा। उन्हें इतने बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा होने का लुत्फ उठाना चाहिये।’’ सिक्किम के इस खिलाड़ी बताया कि वह आई एम विजयन और छेत्री के साथ खेलने को लेकर खुद को खुशकिस्मत मानते है। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने दोनों के साथ खेला है। जब मैने पदार्पण किया था तब विजयन मेरे सीनियर खिलाड़ी थे और मैं उनकी देखरेख में खेलकर खुश था। जब सुनील (छेत्री) टीम में आये तब वह जूनियर खिलाड़ी थे। हम दोनों की आपसी समझ काफी अच्छी थी।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement