Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारत को थॉमस और उबेर कप बैडमिंटन फाइनल्स में मिला आसान ड्रॉ

भारत को थॉमस और उबेर कप बैडमिंटन फाइनल्स में मिला आसान ड्रॉ

बीडब्ल्यूएफ विज्ञप्ति के अनुसार पुरुष और महिला दोनों टीमों को टूर्नामेंट में पांचवीं वरीयता प्राप्त है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट मूल रूप से 16 से 24 मई तक आयोजित होने था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे 15 से 23 अगस्त तक आयोजित करने का कार्यक्रम बना। 

Edited by: Bhasha
Published : August 03, 2020 17:56 IST
india, badminton india, india badminton, india badminton news, badminton india news
Image Source : GETTY IMAGES Badminton

भारत को डेनमार्क के आरहूस में तीन से 11 अक्टूबर तक होने वाले थॉमस और उबेर कप बैडमिंटन फाइनल्स में आसान ड्रॉ मिला है। बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) के मुख्यालय कुआलालंपुर में सोमवार को जारी किये गये ड्रा में भारतीय पुरूष टीम को 2016 के चैंपियन डेनमार्क, जर्मनी और अल्जीरिया के साथ ग्रुप सी में रखा गया है, जबकि महिला टीम को 14 बार के विजेता चीन, फ्रांस और जर्मनी के साथ ग्रुप डी में जगह दी गयी है। 

बीडब्ल्यूएफ विज्ञप्ति के अनुसार पुरुष और महिला दोनों टीमों को टूर्नामेंट में पांचवीं वरीयता प्राप्त है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट मूल रूप से 16 से 24 मई तक आयोजित होने था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे 15 से 23 अगस्त तक आयोजित करने का कार्यक्रम बना। 

ज्यादातर देशों में स्थिति में सुधार नहीं होने पर दूसरी बार इसे स्थागित कर दिया गया। वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण मार्च में ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट के पूरा होने के बाद बीडब्ल्यूएफ ने अपने विश्व टूर और अन्य स्वीकृत टूर्नामेंटों को रोक दिया गया था। 

बीडब्ल्यूएफ के मुख्य परिचालन अधिकारी स्टुअर्ट बोर्री ने कहा, ‘‘ हम इस साल अपने कैलेंडर में कई व्यवधानों को स्वीकार करते हैं, लेकिन हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि बीडब्ल्यूएफ कोविड-19 के हालात पर नजर रख रहा है।’’ 

भारतीय पुरुष और महिला टीम 2018 में पिछले सत्र में नॉकआउट चरण में पहुंचने में विफल रही थी। महिला टीम 2016 और 2014 (नयी दिल्ली) में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं थी। 

थॉमस कप (पुरुष): ग्रुप ए: इंडोनेशिया, मलेशिया, हॉलैंड और इंग्लैंड। 

ग्रुप बी: चीन, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस। 

ग्रुप सी: डेनमार्क, भारत, जर्मनी और अल्जीरिया। 

ग्रुप डी: जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और कनाडा 

उबेर कप (महिला): ग्रुप ए: जापान, ताइवान, मिस्र और स्पेन। 

ग्रुप बी: कोरिया, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया।

 ग्रुप सी: थाईलैंड, डेनमार्क, स्कॉटलैंड और कनाडा। 

ग्रुप डी: चीन, भारत, फ्रांस और जर्मनी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement