भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निचली रैंकिंग वाली इटली टीम को क्रॉसओवर मैच में 3-0 से हराकर विश्व कप क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। भारत के लिए लालरेम्सियामी (20वां मिनट) ने फील्ड गोल किया जबकि नेहा गोयल (45वां) और वंदना कटारिया (55वां) ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागे। विश्व रैकिंग में 10वें स्थान पर काबिज भारतीय टीम और 17वीं रैंकिंग वाली इतालवी टीम में फिनिशिंग का फर्क था। भारत ने मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन गोल नहीं हो सका। इसके बाद हालांकि लालरेम्सियामी ने सर्कल पर वंदना से गेंद लेकर विरोधी गोलकीपर मार्तिना किरिको को छकाते हुए भारत के लिए पहला गोल दागा।
दूसरे हाफ में इटली ने आक्रामक हाकी खेली। जसबीर सिंह और लारा ओवियेडो ने कई मौके बनाए लेकिन भारतीय डिफेंस को चकमा नहीं दे सके। भारत को तीसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे नेहा ने गोल में बदला। भारत को तीसरा गोल करने का मौका भी तुरंत मिला लेकिन नवजोत कौर का शॉट विरोधी गोलकीपर ने बचा लिया। इस बीच वंदना ने 55वें मिनट में तीसरा गोल करके इटली की वापसी के रास्ते बंद कर दिए।
अब भारत क्वार्टर फाइनल में आयरलैंड से खेलेगा जिसने उसे पूल चरण में एक गोल से हराया था। भारतीय कप्तान रानी ने कहा, ‘‘हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। हम अब गोल कर रहे हैं और हमारा सफर यहीं नहीं थमेगा।’’ दूसरे क्रॉसओवर मैच में मेजबान इंग्लैंड की टीम ने कोरिया को 2-0 से हराया और अब क्वार्टर फाइनल में वो नीदरलैंड से खेलेगी।