कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए कनाडा ने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक से अपना नाम वापस ले लिया है इसके बाद अब भारत का कहना है कि वह स्थिति को देखें और उसके बाद कोई फैसला लेंगे। भारतीय ओलंपिक संघ ने शुक्रवार को कहा कि ओलंपिक तैयारी पर फैसला लेने से पहले भारत कम से कम एक महीने इंतजार करेगा।
IOA के महासचिव राजीव मेहता ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, शरीर वैश्विक COVID-19 महामारी से उत्पन्न तेजी से विकसित होती स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है, जिसने 14,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 300,000 से अधिक संक्रमित हैं।
मेहता ने कहा, "हम 4 से 5 हफ्तों तक इंतजार करेंगे और फिर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और खेल मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श के बाद किसी भी निर्णय पर आएंगे।"
इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि अन्य देशों के मुकाबले हमारे देश की ्स्थिति उतनी खराब नहीं है।
जुलाई-अगस्त ओलंपिक निर्धारित समय से आगे बढ़ने में अनिश्चितता दिख रही है और आईओसी ने स्वीकार किया था कि वह अब से चार सप्ताह में स्थगन सहित सभी विकल्पों पर विचार करेगी।