मौजूदा विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट विजेता टीम जापान को 3-2 से हराकर हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में फाइनल में जगह बनाई। अपने खिताब को बचाए रखने के लिए उसे फाइनल में अपने पुराने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का मुकाबला करना होगा। पाकिस्तान ने शनिवार देर रात खेले गए एक अन्य सेमीफाइनल मैच में मलेशिया को शूटआउट में 3-1 से हराकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा। भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने दो-दो बार इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल की है। 2016 में इस टूर्नामेंट में भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 3-2 से हराकर खिताब हासिल किया था। इससे पहले भारतीय टीम 2011 में भी फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ चुका है। इसमें भी भारतीय टीम ने बाजी मारी थी।
भारत-पाकिस्तान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 28 अक्टूबर 2018 को खेला जाएगा।
भारत-पाकिस्तान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत-पाकिस्तान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मस्कट, ओमान में खेला जाएगा।
भारत-पाकिस्तान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
भारत-पाकिस्तान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रात 10.40 पर शुरू होगा।
भारत-पाकिस्तान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले का प्रसारण किस चैनल पर होगा?
भारत-पाकिस्तान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबले का प्रसारण Sports 2, Star Sports HD 2 पर होगा।
भारत-पाकिस्तान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां पर देख सकते हैं?
भारत-पाकिस्तान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, लाइव अपडेट्स और लाइव कमेंट्री आप hindi.indiatvnews.com पर देख सकते हैं।