Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. IND vs ARG : भारतीय महिला हॉकी टीम ने अर्जेंटीना से खेला ड्रॉ, बगैर जीत खत्म हुआ दौरा

IND vs ARG : भारतीय महिला हॉकी टीम ने अर्जेंटीना से खेला ड्रॉ, बगैर जीत खत्म हुआ दौरा

दुनिया की दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ कप्तान रानी ने 35वें मिनट में गोल दागा जबकि मेजबान के लिये एमिलिया फोरचेरियो ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया। 

Reported by: Bhasha
Published : February 01, 2021 11:34 IST
Indian Hockey
Image Source : GETTY Indian Hockey

ब्यूनस आयर्स| भारतीय महिला हॉकी टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना दौरे का अंत मेजबान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ के साथ किया। दुनिया की दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ कप्तान रानी ने 35वें मिनट में गोल दागा जबकि मेजबान के लिये एमिलिया फोरचेरियो ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया। 

यह भारतीय टीम का चौथा मैच था जबकि तीसरा मैच लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। इससे पहले भारत ने अर्जेंटीना की जूनियर टीम से 2-2 और 1-1 से ड्रॉ खेला जबकि अर्जेंटीना की बी टीम से 1-2, 2-3 से हार गई।  अर्जेंटीना की सीनियर टीम के खिलाफ भारत पहले दो मैच 2-3, 0-2 से हार गई थी। 

आखिरी मैच में भारतीय टीम जीत के लिये कमर कसकर उतरी थी लेकिन अनुभवी मेजबान टीम ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। मेजबान ने पहले क्वार्टर से ही हमले बोलने शुरू कर दिये जिससे भारतीय डिफेंस पर दबाव बन गया। अर्जेंटीना ने पहले क्वार्टर के तीन मिनट के भीतर दो पेनल्टी कॉर्नर बनाये। भारतीय गोलकीपर सविता ने हालांकि दोनों पर गोल नहीं होने दिये। 

भारत को 11वें मिनट में मिला पेनल्टी कॉर्नर बेकार गया। दूसरे क्वार्टर में तीन मिनट बाद रानी को एक और मौका मिला जब अनुभवी वंदना कटारिया ने उनकी मदद की लेकिन भारतीय कप्तान अर्जेंटीना के डिफेंस को नहीं भेद सकी। अर्जेंटीना ने 23वें और 24वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर बनाये लेकिन सविता ने गोल नहीं होने दिये। तीसरे क्वार्टर में एक बार फिर वंदना की मदद से रानी ने गोल किया। 

यह भी पढ़ें- वसीम जाफर ने चुना इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का प्लेइंग XI

भारत को 39वें और 50वें मिनट में बढत दुगुनी करने का मौका मिला लेकिन दोनों मौके गंवा दिये। दूसरी ओर अर्जेंटीना लगातार हमले बोलती रही और 55वें मिनट में उसे पेनल्टी स्ट्रोक मिल गया। फोरचेरियो ने इस पर बराबरी का गोल दागा। भारत ने 56वें और 59वें मिनटमें फिर पेनल्टी कॉर्नर गंवाये लेकिन उन पर गोल नहीं हो सका। 

भारत के मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा ,‘‘एक गोल से बढत लेने के बाद हमें संयम से खेलना चाहिये था। हमें और चतुराई से खेलना चाहिये था और इस पर मेहनत करनी पड़ेगी।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement