Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. रोनाल्डो की गैरमौजूदगी में फिर हारा यूवेंटस, नेपोली ने 2-1 से दी शिकस्त

रोनाल्डो की गैरमौजूदगी में फिर हारा यूवेंटस, नेपोली ने 2-1 से दी शिकस्त

यूवेंटस की टीम को शनिवार को नेपोली के खिलाफ 1-2 की हार से लगातार दूसरी शिकस्त के साथ सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में पहली जीत का इंतजार है। 

Edited by: Bhasha
Published : September 12, 2021 11:20 IST
Ronaldo, Juventus, Napoli, Football
Image Source : GETTY  Juventus vs Napoli

पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के टीम छोड़ने के बाद यूवेंटस को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। यूवेंटस की टीम को शनिवार को नेपोली के खिलाफ 1-2 की हार से लगातार दूसरी शिकस्त के साथ सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में पहली जीत का इंतजार है। 

रोनाल्डो यूवेंटस का साथ छोड़कर एक बार फिर मैनचेस्टर यूनाईटेड से जुड़ गए हैं। यूवेंटस ने मुकाबले की अच्छी शुरुआत करते हुए 10वें मिनट में ही अल्वारो मोराटा के गोल की बदौलत बढ़त बना ली थी। 

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ रद्द हुए पांचवें टेस्ट के नतीजे को लेकर ईसीबी ने आईसीसी को लिखा पत्र

मातियो पोलिटेनो ने इसके बाद 57वें मिनट में नेपोली को बढ़त दिलाई जबकि कालिदु कोलिबेली ने निर्धारित समय खत्म होने से पांच मिनट पहले गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। रोनाल्डो के टीम का साथ छोड़ने के एक दिन बाद यूवेंटस को एमपोली के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। 

नेपोली के खिलाफ यूवेंटस को उस दिन हार मिली जिस दिन रोनाल्डो ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में यूनाईटेड की ओर से 12 साल में पहला मैच खेलते हुए दो गोल दागे और टीम को जीत दिलाई। नेपाली की टीम लगातार तीन जीत के साथ शीर्ष पर चल रही है। उसने लाजियो, इंटर मिलान, रोमा, एसी मिलान और फायोरेंटिना पर तीन अंक की बढ़त बना रखी है।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड से यूएई रवाना नहीं हुए टीम इंडिया के यह दो खिलाड़ी !

फायोरेंटिना ने अटलांटा को 2-1 से हराया। फायोरेंटिना की ओर से दुसान व्लाहोविच ने दोनों गोल पेनल्टी पर दागे। अटलांटा की ओर से एकमात्र गोल दुसान जपाटा ने किया। वर्ष 2002 के बाद पहली बार सिरी ए में खेल रही वेनेजिया ने सिरी बी चैंपियन एमपोली को 2-1 से शिकस्त दी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement