Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. फिट होने पर अजेय महसूस करती हूं: मेरी कोम

फिट होने पर अजेय महसूस करती हूं: मेरी कोम

एशियाई चैंपियनशिप में पांचवां स्वर्ण पदक जीतकर लौटी भारत की स्टार मुक्केबाज मेरी कॉम ने कहा कि जब तक मैं कड़ी मेहनत जारी रखती हूं और मेरा शरीर फिट रहता है तो मैं किसी को भी हरा सकती हूं।

Edited by: Bhasha
Published on: November 09, 2017 19:36 IST
Mary Kom- India TV Hindi
Mary Kom

गुरूग्राम: एशियाई चैंपियनशिप में पांचवां स्वर्ण पदक जीतकर लौटी भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मेरी कोम ने आज यहां कहा कि इस खेल में लगभग दो दशक बिताने के बावजूद फिट होने पर वह अजेय महसूस करती हैं। मेरीकोम ने वियतनाम के शहर हो चि मिन सिटी में महाद्वीपीय प्रतियोगिता में 48 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता। 

उन्होंने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जब तक मैं कड़ी मेहनत जारी रखती हूं और मेरा शरीर फिट रहता है तो मैं किसी को भी हरा सकती हूं। अगर मैं अपना फिटनेस स्तर बरकरार रखती हूं तो कोई मुझे छू भी नहीं सकता।’’ 

पांच बार के विश्व चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ने पांच साल से अधिक समय 51 किग्रा में बिताने के बाद 48 किग्रा में वापसी की है। वर्ष 2010 में 51 किग्रा को ओलंपिक में शामिल किया गया था। मेरीकोम ने कहा, ‘‘अगर 48 किग्रा को ओलंपिक भार वर्ग में शामिल किया जाता है तो अच्छा होगा। इसमें मैं वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करती हूं।’’ 

यह मणिपुरी मुक्केबाज आईओसी एथलीट फोरम में हिस्सा लेने के लिये आज रात लुसाने रवाना होगी जहां वह अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) का प्रतिनिधित्व करेगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement