रियो डी जनेरियो, ब्राजील के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डो ने उम्मीद जताई है कि ब्राजील के मौजूदा स्टार स्ट्राइकर नेमार क्लब और अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल में उनके गोलों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्पेन के अग्रणी क्लब बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए नेमार ने मंगलवार को इसी क्लब के लिए रोनाल्डो के 47 गोलों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
रोनाल्डो अब चाहते हैं कि नेमार ब्राजील के लिए अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल में उनके 62 गोलों के रिकॉर्ड को भी तोड़ें।
उल्लेखनीय है कि नेमार ब्राजील के लिए 62 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 43 गोल कर चुके हैं।
वेबसाइट 'ईएसपीएन ब्राजील' पर रोनाल्डो के हवाले से कहा गया है, "मैं पूरी गंभीरता के साथ उम्मीद कर रहा हूं कि नेमार हर क्षेत्र में मुझसे आगे निकलेगा।"
रोनाल्डो ने कहा, "नेमार का भविष्य उज्ज्वल है और इस समय वह शानदार फॉर्म में चल रहा है। उसका खेल ब्राजील वासियों को खुशी देगा, क्योंकि वह एक महान फुटबाल खिलाड़ी है।"
ब्राजील के लिए हालांकि सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय गोल का रिकॉर्ड महानतम खिलाड़ियों में शुमार पेले के नाम है। पेले ने ब्राजील के लिए 92 मैचों में 77 गोल किए तथा रोनाल्डो की इस क्रम में दूसरा स्थान है।