रोम। नोवाक जोकोविच ने सोमवार को यहां कहा कि अनजाने में लाइन जज के गले पर गेंद मारने के कारण यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर होने से उन्होंने बड़ा सबक सीखा। आठ दिन पहले की इस घटना से जोकोविच का 29 मैचों तक चला विजय अभियान भी थम गया था और उनका 18वां ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना भी टूट गया था।
इटालियन ओपन खेलने के लिये यहां पहुंचे जोकोविच ने कहा,‘‘मैं शारीरिक तौर पर जितनी कड़ी मेहनत रहा हूं, उतनी ही मानसिक और भावनात्मक रूप से भी कर रहा हूं।’’
ये भी पढ़ें - हॉकी इंडिया के कोचिंग प्रोग्राम से हुआ है खिलाड़ियों को फायदा : श्रीजेश
उन्होंने कहा,‘‘मैं कोर्ट के अंदर और बाहर अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व पेश करना चाहता हूं। मैं समझता हूं कि मेरे अंदर भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है और मैं हमेशा से इस तरह का इंसान और खिलाड़ी रहा हूं।’’
जोकोविच ने कहा,‘‘मैं इसे पूरी गंभीरता के साथ एक बड़े सबक के तौर पर लूंगा। मैं इस बारे में सोच रहा हूं। मैं समझ रहा हूं। मैं अपनी टीम से बात कर रहा हूं। जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था। आपको आगे बढ़ना होगा।’’
ये भी पढ़ें - केरल रणजी टीम के कोच ने कहा, 'श्रीसंत के लिए वापसी के दरवाजे खुले हैं'
यूएस ओपन में शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच चौथे दौर में पाब्लो कारेनो बस्टा के खिलाफ मैच के दौरान अयोग्य घोषित कर दिये गये थे। उन्होंने इसके तुरंत बाद कोर्ट छोड़ दिया था। जिसके बाद यूएस ओपन 2020 का मेंस सिंगल ख़िताब ऑस्ट्रिया के टेनिस स्टार डोमिनिक थीम ने अपने नाम किया।
थीम ने फ़ाइनल मुकाबले में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6(6) से मात दी। इस तरह 71 सालों बाद यूएस ओपन के फाइनल में शुरुआती दोनों सेट गंवाने के बाद भी किसी खिलाड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले पांचो गोंजालेज ने 1949 में यह करिश्मा किया था। जबकि मैच टाई ब्रेक तक गया था जिसके बाद विजेता का फैसला हो सका।