Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अगले साल ओलंपिक आयोजन तक अपने शीर्ष फॉर्म में रहूंगी - मनु भाकर

अगले साल ओलंपिक आयोजन तक अपने शीर्ष फॉर्म में रहूंगी - मनु भाकर

मनु ने से कहा, ‘‘हां, भारतीय निशानेबाज ओलंपिक खेलों के लिये अच्छी फॉर्म में थे लेकिन स्वास्थ्य इससे ज्यादा चिंता की बात है।’’ 

Reported by: Bhasha
Published : May 08, 2020 14:34 IST
I will be in my top form till next year's Olympic event - Manu Bhaker
Image Source : ETTY IMAGES I will be in my top form till next year's Olympic event - Manu Bhaker

नई दिल्ली। भारत की शीर्ष पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर को अगले साल ओलंपिक के आयोजन की उम्मीद है जिसके लिये वह अपने खेल के स्तर को बरकरार रखे हुए है, हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर में खेलों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। अभी भी इस स्वास्थ्य संकट पर काबू नहीं पाया जा सकता है जिससे ओलंपिक के अगले साल आयोजन पर भी संशय बना हुआ है। 

आईएसएसएफ विश्व कप, राष्ट्रमंडल खेलों और युवा ओलंपिक की पदकधारी मनु ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हां, भारतीय निशानेबाज ओलंपिक खेलों के लिये अच्छी फॉर्म में थे लेकिन स्वास्थ्य इससे ज्यादा चिंता की बात है।’’ 

इस 18 साल की निशानेबाज ने कहा,‘‘मुझे पूरी उम्मीद है कि ओलंपिक अगले साल आयोजित होंगे और पूरा भरोसा है कि मैं तब तक अपनी फॉर्म को बनाये रखूंगी और उस समय अपनी शीर्ष फॉर्म में रहूंगी। यह दुनिया के लिये मुश्किल समय है लेकिन मैं नकारात्मक नहीं सोच रही हूं और मैं मानसिक रूप से तैयार हूं।’’ 

ये भी पढ़ें - फ्रेंच ओपन के आयोजक सभी टिकटधारकों को लौटाएंगे पैसा

मनु ने कहा,‘‘मैंने हाल में ट्रेनिंग के लिये अपने घर में मशीन (इलेक्ट्रानिक टारगेट सिस्टम) लगवायी है और यह मेरी ट्रेनिंग के लिये निश्चित रूप से काफी फायदेमंद होगी।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘पुरानी मशीन से मुझे काफी समस्या हो रही थी क्योंकि यह ‘मैनुअल’ थी। इसका धागा निकल आता था और फिर यह बार बार टूट जाता था। लेकिन इस नयी मशीन में यह बहुत अलग है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement