लुसाने| नाइजीरिया के लिए विश्व कप खेल चुकीं और भारत की अंडर-17 महिला टीम की गोलकीपिंग कोच प्रीसियस डेडे ने कहा है कि वह चाहती हैं कि इस साल होने वाले फीफा विश्व कप में उनकी टीम अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान करे। डेडे ने फीफा डॉट कॉम से कहा, "लड़कियां जानती हैं कि मैंने क्या किया है और वह मुझे बहुत मानती हैं। मैं जब उनके साथ ट्रेनिंग करती हूं तो वो मेरी बातों को बड़े ध्यान से सुनती हैं। इससे मुझे मदद मिलती है। मैं कभी भी मैदान पर जा सकती हूं और उन्हें कुछ निश्चित चीजें बता सकती हूं।"
उन्होंने कहा, "एक दिन एक लड़की मेरे पास आई और उसने मुझसे कहा मां, वह मुझे इसी नाम से बुलाती हैं, क्या मैं आपकी तरह बन सकती हूं, और मैंने कहा, नहीं। आप मेरी तरह नहीं बन सकतीं आप मुझसे बेहतर भी बन सकती हो। इसलिए मैं यहां हूं, आपको उस स्तर पर ले जाने के लिए।"
उन्होंने कहा, "जब मैं खेल रही थी तभी मैं जानती थी कि मुझे कोच बनना है। सिर्फ कोच नहीं गोलकीपिंग कोच। मुझे अच्छी गोलकीपिंग देखने में और युवा कीपरों को आगे बढ़ते देखने में मजा आता है।"
40 साल की इस कोच ने कहा, "कई लोगों ने मुझसे कहा था कि तुम भारत क्यों जा रही हो वो फुटबाल देश नहीं है। लेकिन मैंने उनसे कहा कि मैं यहां इसलिए जा रही हूं, क्योंकि मैं कुछ साबित करना चाहती हूं। इस साल अंडर-17 विश्व कप है और हम इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ताकि हम पूरे विश्व कप को हैरान कर सकें।"