Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. I-League : गोकुलम केरला और ईस्ट बंगाल के बीच 1-1 से मुकाबला हुआ ड्रॉ

I-League : गोकुलम केरला और ईस्ट बंगाल के बीच 1-1 से मुकाबला हुआ ड्रॉ

ईस्ट बंगाल की तरफ से विक्टर पेरेज ने 24वें मिनट में पेनल्टी पर बराबरी का गोल किया। इसके बाद भी दोनों टीमों ने अपनी तरफ से अच्छे प्रयास किये लेकिन कोई भी बढ़त हासिल नहीं कर पायी। दोनों टीमों ने हालांकि गोल करने के कुछ अच्छे मौके गंवाये।

Edited by: Bhasha
Updated : March 04, 2020 10:58 IST
i league, i-league, hero i-league, gokulam kerala vs east bengal, east bengal vs gokulam kerala, ind
Image Source : TWITTER/I-LEAGUE Gokulam kerala vs East bengal

गोकुलम केरला और कोलकाता की चोटी की टीम ईस्ट बंगाल के बीच आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट का मैच मंगलवार को यहां 1-1 से बराबरी पर छूटा। गोकुलम केरला की टीम ने मार्कस जोसेफ के नौवें मिनट में किये गये गोल से बढ़त बनायी। 

ईस्ट बंगाल की तरफ से विक्टर पेरेज ने 24वें मिनट में पेनल्टी पर बराबरी का गोल किया। इसके बाद भी दोनों टीमों ने अपनी तरफ से अच्छे प्रयास किये लेकिन कोई भी बढ़त हासिल नहीं कर पायी। दोनों टीमों ने हालांकि गोल करने के कुछ अच्छे मौके गंवाये।

ईस्ट बंगाल के अब 20 अंक हो गये हैं और वह चौथे स्थान पर बना हुआ है जबकि गोकुलम केरला 19 अंक लेकर छठे स्थान पर है। 

वहीं आई लीग में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच रियल कश्मीर एफसी और निरोका एसी के बीच दोपहर 2 बजे खुमन लैमपक स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच तिडिम रोड एथलेटिक यूनियर और चर्चिल ब्रदर्स गोवा एफसी के बीच खेला जाना है।

दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 5 बजे कल्याणी मुलसीपाटी स्टेडियम खेला जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement