Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Tokyo Olympics : बॉक्सर लवलीना का लक्ष्य है ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतना

Tokyo Olympics : बॉक्सर लवलीना का लक्ष्य है ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतना

भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोगोर्हेन का कहना है कि उन्होंने अपने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए फिलहाल कोई रणनीति नहीं बनाई है।

Reported by: Bhasha
Published on: July 30, 2021 13:54 IST
Tokyo Olympics- India TV Hindi
Image Source : GETTY Tokyo Olympics

टोक्यो| भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोगोर्हेन का कहना है कि उन्होंने अपने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए फिलहाल कोई रणनीति नहीं बनाई है। लवलीना ने ताइवान की नेन चिन चेन को 4-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के 69 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही देश के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है।

लवलीना ने मुकाबले के बाद वर्चुअल प्रेस वार्ता में अपने अगले मैच को लेकर कहा, "मैंने फिलहाल कोई रणनीति नहीं बनाई है। मैंने अपने प्रतिद्वंद्वी के कुछ वीडियो देखे हैं लेकिन मुझे उनके मुकाबले देखकर ही कुछ रणनीति तैयार करनी होगी।"

चिन चेन के खिलाफ मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा, "मेरे लिए चुनौती थी कि मैं खुद को कैसे साबित करूं। मैंने यह नहीं सोचा था कि मुझे दूसरे को साबित करना है लेकिन मैं खुद को साबित करके दिखाना चाहती थी कि यही मौका है। मैंने इस मैच के लिए कुछ रणनीति नहीं बनाई थी। मुझे बहुत अच्छा लगा और खेल कर काफी मजा आया।"

लवलीना ने कहा, "मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक लाना ही है और मैं उसके लिए तैयारी करूंगी। लेकिन उससे पहले मुझे सेमीफाइनल की बाधा करनी होगी।" उन्होंने कहा, "मैं पहले निडर नहीं थी और शुरूआत में काफी डरती थी। लेकिन जब से मैंने खुद के ऊपर विश्वास करना शुरू किया और यह सोचना बंद कर दिया लोग मेरे बारे में क्या कहेंगे, तभी से मैं निडर हो गई।"

लवलीना ने कहा, "कोरोना के कारण मेरे कुछ टूर्नामेंट मिस हुए और इस कारण प्रतियोगिताएं भी कम हो रही थी। मुझे कोरोना हुआ था जिस वजह से मैंने एक टूर्नामेंट मिस कर दिया। मैंने उस वक्त सोचा कि अगर फाइट नहीं हो रही है तो मैं कैसे तैयारी करूं। लेकिन मेरे कोच और सभी के समर्थन के कारण सबकुछ सही तरह हो सका।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement