Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. मुझे नहीं लगता कि कोई भारतीय ओलंपिक में एथलेटिक्स में पदक जीत पाएगा : मिल्खा सिंह

मुझे नहीं लगता कि कोई भारतीय ओलंपिक में एथलेटिक्स में पदक जीत पाएगा : मिल्खा सिंह

दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उनहें कोई ऐसा भारतीय एथलीट नजर नहीं आता जो भविष्य में ओलंपिक में एथलेटिक्स में पदक जीत सके। 

Reported by: IANS
Published : September 27, 2019 23:25 IST
मिलखा सिंह
Image Source : PTI मिलखा सिंह

मुंबई। दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उनहें कोई ऐसा भारतीय एथलीट नजर नहीं आता जो भविष्य में ओलंपिक में एथलेटिक्स में पदक जीत सके। ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर 92 वर्षीय मिल्खा ने कहा, ‘‘अभी तक तो मुझे कोई आदमी ऐसा नजर नहीं आता जो आने वाले ओलंपिक खेलों में एथलेटिक्स में पदक जीत पाये।’’ 

वह भारतीय खेल सम्मान समारोह 2019 के इतर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘आप ओलंपिक की बात कर रहे हैं, लेकिन मैं आपसे एथलेटिक्स के बारे में बात करूंगा। मैं, गुरबचन सिंह रंधावा, पी टी ऊषा, अंजू बाबी जार्ज और श्रीराम सिंह फाइनल (ओलंपिक में) पहुंचे थे लेकिन पदक नहीं जीत पाये।’’ 

मिल्खा ने कहा,‘‘अगर हमें ओलंपिक में पदक जीतना है तो हमें एथलीटों को एक स्थान पर रखकर उन्हें तैयार करना होगा। तभी हम ओलंपिक में पदक जीत सकते हैं।’’

इस बीच जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने कहा कि उनकी फिटनेस अच्छी है। अंजिक्य रहाणे, स्मृति मंधाना, जहीर खान और युवराज सिंह सहित वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों, मुख्य बैडमिंटन कोच पी गोपीचंद आदि विराट कोहली और आरपी एसजी द्वारा शुरू किये गये इस सम्मान समारोह में उपस्थित थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement