नयी दिल्ली: जिनसन जॉनसन के लिए 800 मीटर की दौड़ नहीं जीत पाना निराशाजनक रहा लेकिन एशियाई खेलों की 1500 मीटर इवेंट के चैंपियन जिनसन जॉनसन अपनी पसंदीदा स्पर्धा 800 मीटर में हमवतन मनजीत सिंह से पिछड़ने से हैरान नहीं हैं। जॉनसन ने कहा,‘‘हां, 800 मीटर मेरी पंसदीदा स्पर्धा है और मैं इसमें गोल्ड मेडल जीतना पसंद करता। इसलिए इस तरह से मैं निराश हूं लेकिन मुझे खुशी है कि किसी और देश की जगह दो भारतीयों ने स्वर्ण और रजत पदक जीता।’’
उन्होंने कहा,‘‘मनजीत के गोल्ड मेडल जीतने से मैं काफी हैरान नहीं हूं क्योंकि उसे और मेरे समय में काफी अंतर नहीं है। पिछले कुछ सालों से राष्ट्रीय चैंपियनशिप में वह मेरा मुख्य प्रतिस्पर्धी है। मुझे पता है कि अगर मैं जीत सकता हूं तो वह (मनजीत) भी जीत सकता है।’’
अंतिम मोड़ पर मनजीत दो-तीन धावकों से पीछे चल रहे थे लेकिन इसके बाद उन्होंने जॉनसन और दूसरे धावकों को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता। मनजीत ने अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक मिनट 46.15 सेकेंड का समय लिया जबकि जानसन ने एक मिनट 46.35 सेकेंड में दौड़ पूरी की।
जॉनसन ने कहा,‘‘अंतिम चरण में मैं थोड़ी जकड़न महसूस कर रहा था और अंतिम प्रयास के लिए ऊर्जा नहीं बचा पाया जो मनजीत करने में सफल रहा। लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं 800 मीटर में रजत पदक जीतकर खुश हूं।’’
यह पूछने पर कि 1500 मीटर दौड़ के दौरान क्या उनके दिमाग में 800 मीटर की हार चल रही थी, जॉनसन ने कहा, ‘‘नहीं, ऐसा नहीं है। इस मंच पर कोई भी किसी भी स्पर्धा को जीत सकता है। मैं सिर्फ मनजीत के बारे में नहीं सोच रहा था बल्कि सभी प्रतिस्पर्धियों के बारे में सोच रहा था कि कोई मुझे पीछे नहीं छोड़ सके (1500 मीटर में)।’’