ज्यूरिख। फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने क्लबों द्वारा बिना वेतन दिए छोड़े गए फुटबॉल खिलाड़ियों को भुगतान के लिए जो एक करोड़ 60 लाख डॉलर का कोष तैयार किया है उसके तहत 441 आवेदन आए हैं। फीफा ने सोमवार को कहा कि इनमें से 89 प्रतिशत मामले, यानी 390 से अधिक खिलाड़ी यूरोपीय क्लबों से जुड़े हैं और बाकी 11 प्रतिशत दुनिया भर के खिलाड़ी हैं।
फीफा ने फरवरी में इस कोष को शुरू किया था जब खिलाड़ियों की यूनियन के वैश्विक समूह फिफप्रो ने चेताया था कि खिलाड़ियों के वेतन के भुगतान से बचने के लिए कुछ क्लब बंद हो गए हैं और फिर बाद में दोबारा संचालन शुरू कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - असम सरकार ने कि खेल रत्न पुरस्कार के लिए हिमा के नाम की सिफारिश
फीफा और फिफप्रो ने कहा कि यह पैसा खिलाड़ियों की वित्तीय सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण हो सकता है, फिर भले ही इससे पूर्ण वेतन का भुगतान नहीं हो पाए। फीफा ने जुलाई 2015 से इस महीने के अंत तक के दावों के लिए 50 लाख डॉलर की राशि रखी है।
अगले तीन साल के लिए एक करोड़ दस लाख डॉलर की राशि रखी गई है।