Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. चौथी सीड रूबलेव को हराकर हम्बर्ट ने जीता नोवेंटी ओपन

चौथी सीड रूबलेव को हराकर हम्बर्ट ने जीता नोवेंटी ओपन

हम्बर्ट ने पिछले साल यूरोपियन ओपन और एएसबी क्लासिक का खिताब जीता था। यह दोनों टूर्नामेंट एटीपी 250 इवेंट थे।

Edited by: IANS
Published on: June 21, 2021 21:23 IST
tennis, Sports- India TV Hindi
Image Source : GETTY Humbert

फ्रांस के उगो हम्बर्ट ने चौथी सीड रूस के आंद्रे रूबलेव को हराकर एटीपी 500 नोवेंटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। हम्बर्ट ने रूबलेव को 6-3, 7-6 (4) से हराकर पहली बार एटीपी 500 का खिताब जीता है। विश्व के 31वें नंबर के खिलाड़ी हम्बर्ट ने इसके साथ ही एटीपी टूर फाइनल में अपना रिकॉर्ड 3-0 कर लिया है।

हम्बर्ट ने पिछले साल यूरोपियन ओपन और एएसबी क्लासिक का खिताब जीता था। यह दोनों टूर्नामेंट एटीपी 250 इवेंट थे।

हम्बर्ट ने कहा, "यह अद्धभूत है। यह मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत है। मैं काफी गर्व महसूस कर रहा हूं क्योंकि यह आसान नहीं था। मैं थोड़ा थक गया था लेकिन हर एक अंक पर ध्यान केंद्रित कर रहा था।"

यह भी पढ़ें- WTC FINAL, IND vs NZ DAY-4 : बारिश के कारण धुला चौथे दिन का खेल, नहीं फेंकी गई एक भी गेंद

उन्होंने कहा, "मैंने लगातार आक्रामक रहने की कोशिश की क्योंकि रूबलेव गेंद को हार्ड तरीके से हिट करते हैं। शरीरिक रूप से यह कठिन था और मैंने अपना अवसर हासिल करने की कोशिश की और जब मैं ऐसा कर पाया मैंने जीता।"

हम्बर्ट ने पहली सर्विस में 85 फीसदी अंक लिए और मैच में नौ एस लगाए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement