Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. हुबर्ट हुरकाज ने जीता मियामी ओपन पुरुष वर्ग का खिताब

हुबर्ट हुरकाज ने जीता मियामी ओपन पुरुष वर्ग का खिताब

24 वर्षीय हुरकाज ने एक घंटे 45 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में सिनर को 7-6 (4), 6-4 से हराया।

Edited by: IANS
Published : April 05, 2021 12:56 IST
hubert hurkacz, Miami Open, Sports, Tennis
Image Source : GETTY hubert hurkacz

पोलेंड के हुबर्ट हुरकाज ने फाइनल में इटली के जानिक सिनर को हराकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीत लिया। 24 वर्षीय हुरकाज ने एक घंटे 45 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में सिनर को 7-6 (4), 6-4 से हराया।

सामाचर एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हुरकाज का यह पहला एटीपी मास्टर 1000 का खिताब है। इससे पहले उन्होंने इस साल डेलरे बीच ओपन का खिताब भी अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें-  गुजरात के पूर्व डीजीपी शब्बीर हुसैन होंगे बीसीसीआई एंटी करप्शन यूनिट के नए प्रमुख

 

चैंपियन बनने के बाद हुरकाज ने कहा, "पिछले साल मैंने करीब यहां छह महीने बिताए थे। मैं गर्मी में यहां अभ्यास किया। मुझे लगता है कि इसका मुझे फायदा मिला।"

हुरकाज और सिनर कई बार युगल वर्ग में जोड़ीदार के रूप में खेल चुके हैं लेकिन एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में पहली बार दोनों खिलाड़ी आमने-सामने थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement