हल्द्वानी (उत्तराखंड): बुधवार को हल्द्वानी के गोलापार स्टेडियम में दिलीप उर्फ़ 'दि ग्रेट खली और ब्रॉडी स्टील के बीच मुक़ाबले का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। रेसलिंग शो के दौरान अपोलो और जिंदर महल के बीच फाइट चल रही थी और अंत में जिंदर ने अपोलो को हरा दिया। ये देखकर माइक नॉक्स और ब्रॉडी स्टील रिंग में कूद पड़े और जिंदर को मारने लगे।
खली से ये देखा नहीं गया और वो भी ग़ुस्से में तमतमाते हुए रिंग में उतर आए। एक तरफ अकेले खली थे और दूसरी तरफ स्टील, अपोलो और माइक। शुरु में तो खली ने तीनों की अच्छी ख़ासी धुनाई लगाई लेकिन तभी ब्रॉडी स्टील कहीं से लोहे की कुर्सी ले आया और इससे उसने खली पर हमला बोल दिया। इस हमले से भोचक्के खली अभी कुछ संभल ही पाते कि बाक़ी दोनों रेसलर्स भी उन पर टूट पड़े। खली पहले तो कुछ मार खाई लेकिन बाद में कुर्सी छीनने में कामयाब हो गए और उसी कुर्सी से स्टील और माइक पर हमला बोल दिया।
खली के जवाबी हमले पर रेफ़री ब्रायन किंग ने खली को एलिमिनेट कर दिया यानी रेसलिंग शो से ही बाहर कर दिया। इस पर खली ने विरोध किया। खली रेफ़री से बात ही कर रहे थे कि अचानक ब्रॉडी, अपोलो और माइक अकेले निहत्थे खली पर टूट पड़े और उन पर ताबड़तोड़ लात, घूंसे बरसाने लगे। इस बीच खली के सिर पर एक ने कुर्सी दे मारी और खली बेहोश होकर गिर पड़े और उनके सिर से खून बहने लगा। ये तीनों रेसलर्स को तब भी तरस नहीं आया और वे फिर भी बेहोश खली पर लात-घूंसे बरसाते रहे।
खली को पहले हल्द्वानी के हॉस्पिटल में आईसीयू में रखा गया और फिर गुरुवार सुबह हेलिकॉप्टर से उन्हें देहरादून लाया गया। सिर पर चोट लगने से काफी खून बहा है। खली का ट्रीटमेंट कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें छाती, गर्दन और दिमाग में गंभीर चोटें आई हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी में भी दर्द है।
इवेंट से पहले स्टील ने WWE रेसलर रहे खली को चुनौती भी दी थी। दोनों ही खिलाड़ियों ने इस फाइट के लिए डेथ वारंट पर साइन किए थे।
अगली स्लाइड में देखें कैसे तीन विदेशी रेसलर्स टूट पड़े खली पर