Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. उम्मीद है कि अगले साल कुछ खेल प्रतियोगितायें आयोजित कर पायेंगे - किरेन रिजिजू

उम्मीद है कि अगले साल कुछ खेल प्रतियोगितायें आयोजित कर पायेंगे - किरेन रिजिजू

 मार्च में कोविड-19 महामारी के कारण भारत में खेल गतिविधियां बंद हैं। पिछले कुछ महीनों में खिलाड़ियों ने धीरे धीरे ट्रेनिंग शुरू की है। 

Reported by: Bhasha
Published : October 03, 2020 16:22 IST
Kiren Rijiju
Image Source : PTI Kiren Rijiju

नई दिल्ली| खेल मंत्री किरेन रीजीजू को उम्मीद है कि भारत अगले साल के शुरू में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पायेगा। मार्च में कोविड-19 महामारी के कारण भारत में खेल गतिविधियां बंद हैं। पिछले कुछ महीनों में खिलाड़ियों ने धीरे धीरे ट्रेनिंग शुरू की है।

रीजीजू ने स्पोर्टकॉम की आम सालाना बैठक में शनिवार को कहा, ‘‘शुरू में मुझे लगा कि अक्टूबर के महीने में कुछ खेल गतिविधियां हो सकती हैं लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण ऐसा नहीं हो सका। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमारी अभी कोई खेल प्रतियोगितायें नहीं हैं लेकिन जैसा कि मुझे लग रहा है कि उम्मीद है कि जल्द ही इसका टीका भी आ जायेगा। अगले साल के शुरू में हम मैदान कुछ स्पर्धायें करा पायेंगे।’’

IPL 2020 : इरफान पठान ने बिना नाम लिए साधा महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना, ट्वीट कर कही ये बात

भारत में अब तक कोविड-19 महामारी के लगभग 64 लाख मामले सामने आ चुके हैं और एक लाख से ज्यादा लोग इससे जान गंवा चुके हैं। खेल मंत्री ने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है, उनकी लगातार समीक्षा की जा रही है और जूनियर खिलाड़ियों की भी जल्द ट्रेनिंग शुरू होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘एलीट खिलाड़ियों को उचित ट्रेनिंग दी जा रही है। मैं रोज उनकी प्रगति की समीक्षा कर रहा हूं। कुछ स्पर्धाओं को छोड़कर सभी एलीट खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और कोचिंग चल रही है और जल्द ही जूनियर खिलाड़ियों की भी ट्रेनिंग शुरू हो जायेगी।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement