कॉलून (हांगकांग): स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु, समीर वर्मा और किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को हांगकांग ओपन में अपने-अपने वर्ग के मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बना ली है, जबकि सायना नेहवाल और बी. साई प्रणीत हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु को महिला एकल के पहले दौर में थाईलैंड की नितचाओन जिंदापोल के खिलाफ जीत हासिल करने में पसीना बहाना पड़ा। उन्होंने जिंदापोल को एक घंटे एक मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15-21, 21-13, 17-21 से मात दी।
इस जीत के साथ ही सिंधु ने जिंदापोल के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 5-1 का कर लिया है। अगले दौर में सिंधु का सामना कोरिया की सुंग जी हियून से होगा जिनके खिलाफ सिंधु का 8-5 का करियर रिकॉर्ड है।
महिला एकल के ही एक दूसरे मैच में सायना को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। दूसरी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची ने सायना को 52 मिनट में 10-21, 21-10, 21-19 से हराया।
पुरुष एकल में समीर ने थाईलैंड के सुपांयु एविंगसानोन को 40 मिनट में 21-17, 21-14 से हराया। अगले दौर में समीर के सामने पांचवीं सीड चीन के चेन लोंग की चुनौती होगी।
चौथी सीड श्रीकांत ने हांगकांग के वोंग विंग विन्सेंट को 32 मिनट में 21-11, 21-15 से शिकस्त देकर अगले दौर में अपना स्थान पक्का किया।
प्रणीत को तीन गेमों तक चले मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी। थाईलैंड के खोसित फेत्पद्राब ने प्रणीत को एक घंटे दो मिनट में 16-21, 21-11, 21-15 से हराया।
महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी जापान की मिसाकी मात्सुमोतो व अयाका थाकाहाशी से हार गईं। जापानी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 52 मिनट में 21-18 10-21 8-21 मात दी।
पुरुष युगल में मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी ने थाईलैंड के बोदिन इसारा व मनीपोंग जोंगजीत की जोड़ी को 26 मिनट में 21-12, 21-18 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।