भुवनेश्वर: शानदार शुरूआत के बाद मेजबान भारत पूल सी के आखिरी मैच में शनिवार को कनाडा को हराकर पुरूष हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने उतरेगा। दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत पूल सी में चार अंक लेकर टॉप पर हैं। वहीं ओलंपिक रजत पदक विजेता बेल्जियम के भी चार अंक है लेकिन भारत का गोल औसत बेहतर है। भारत का गोल औसत प्लस पांच है जबकि बेल्जियम का प्लस एक है।
कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के दो मैचों में एक-एक अंक है लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर कनाडा तीसरे स्थान पर है। भारत ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हराया और बेल्जियम से 2-2 से ड्रॉ खेला। कनाडा को बेल्जियम ने 2-1 से हराया और कनाडा ने दक्षिण अफ्रीका से 1-1 से ड्रा खेला। पूल में अभी भी सभी टीमों के लिये दरवाजे खुले हैं लिहाजा मेजबान टीम कोई कोताही नहीं बरतते हुए जीत दर्ज करके सीधे अंतिम आठ में पहुंचना चाहेगी। दूसरे और तीसरे स्थान की टीमें दूसरे पूल की दूसरी तीसरी टीमों से क्रासओवर खेलेंगी जिससे क्वार्टर फाइनल के बाकी चार स्थान तय होंगे।
कब खेला जाएगा भारत और कनाडा के बीच मुकाबला?
एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप 2018 में भारत और बेल्जियम की हॉकी टीमें 7 दिसंबर 2018 आमने-सामने होंगी।
कहां खेला जाएगा भारत और कनाडा के बीच मुकाबला?
भारत और कनाडा के बीच लीग स्टेज का आखिरी मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और कनाडा के बीच हॉकी वर्ल्ड कप का मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और कनाडा के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 07.00 बजे शुरू होगा।
भारत और कनाडा के बीच हॉकी वर्ल्ड कप का मुकाबले का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा?
भारत और कनाडा के बीच मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। ये मैच आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स HD 1 और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे।
भारत और कनाडा के बीच हॉकी वर्ल्ड कप का मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
इस मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आप FIH के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।