Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. प्रो-लीग में नीदरलैंड के खिलाफ जीत से आगाज करना चाहते हैं हॉकी स्ट्राइकर मंदीप सिंह

प्रो-लीग में नीदरलैंड के खिलाफ जीत से आगाज करना चाहते हैं हॉकी स्ट्राइकर मंदीप सिंह

मंदीप को लगता है कि पाचवीं रैंकिंग पर काबिज मेजबान टीम आगामी मुकाबले में तीसरी रैंकिंग की नीदरलैंड को कड़ी चुनौती देगी। मंदीप ने पिछले साल भारत के सर्वाधिक गोल दागे थे। 

Reported by: Bhasha
Published on: January 10, 2020 8:03 IST
Mandeep Singh- India TV Hindi
Image Source : HOCKEY INDIA Mandeep Singh

भुवनेश्वर| भारतीय स्ट्राइकर मंदीप सिंह ने गुरूवार को कहा कि उनकी टीम इस महीने के अंत में होने वाले दो मैचों के मुकाबले में सत्र की शुरूआत जीत से करना चाहेगी जिसमें वह घरेलू मैदान में नीदरलैंड के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग में पदार्पण करने को तैयार है। पिछले साल प्रो लीग के पहले चरण में भारत ने हिस्सा नहीं लिया था और अब टीम टूर्नामेंट के पहले चरण में भुवनेश्वर में 18 और 19 जनवरी को नीदरलैंड से भिड़ेगी। 

युवा स्ट्राइकर को लगता है कि पाचवीं रैंकिंग पर काबिज मेजबान टीम आगामी मुकाबले में तीसरी रैंकिंग की नीदरलैंड को कड़ी चुनौती देगी। मंदीप ने पिछले साल भारत के सर्वाधिक गोल दागे थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने हमेशा नीदरलैंड के खिलाफ करीबी मैच खेले हैं और हालांकि पिछले साल हम उनके खिलाफ नहीं खेले लेकिन हमारा मानना है कि अच्छे संयोजन और गोल करने की क्षमता के साथ बतौर टीम हमने काफी सुधार किया है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही हम घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं, इसलिये हम निश्चित रूप से अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करना चाहेंगे। हम सत्र की शुरूआत जीत से करना चाहते हैं। ’’ 

मंदीप को लगता है कि उन्हें अपने साथी खिलाड़ियों की मदद से सफलता मिली जिनके बाद उनके लिये टर्फ पर चमकना संभव नहीं होता। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं गोल कर रहा हूं तो ऐसा इसलिये है कि मुझे अपने साथियों से मदद मिल रही है। सीनियर खिलाड़ी एस वी सुनील, रमनदीप सिंह और आकाशदीप सिंह से मेरा तालमेल काफी बेहतर है क्योंकि हमने एक साथ काफी समय बिताया है। ’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement