Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में हॉकी खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास

तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में हॉकी खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास

तमिलनाडु के अलावा पुड्डुचेरी में भी सब जूनियर और सीनियर वर्ग के करीब 50 खिलाड़ियों ने विभिन्न सेंटरों में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

Reported by: IANS
Published : November 04, 2020 21:30 IST
Hockey
Image Source : GETTY Hockey

पुड्डुचेरी| तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में हॉकी खिलाड़ियों ने कोविड-19 महामारी के बीच गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अभ्यास शुरू कर दिया है। तमिलनाडु में कोविड-19 के कारण कई प्रतिबंधों के बावजूद करीब 65 खिलाड़ियों ने अपना अभ्यास शुरू कर दिया है। ये खिलाड़ी 18 साल से ऊपर के हैं और वे राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए ट्रॉयल्स देंगे।

तमिलनाडु के अलावा पुड्डुचेरी में भी सब जूनियर और सीनियर वर्ग के करीब 50 खिलाड़ियों ने विभिन्न सेंटरों में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

भारतीय खिलाड़ियों को PSL और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को IPL में खेलता देखना चाहते हैं वसीम अकरम

पुड्डुचेरी हॉकी के अध्यक्ष डीएम राजशेखरन ने कहा, "युवा खिलाड़ियों को खेल में वापस लाने की यह एक धीमी और स्थिर प्रक्रिया रही है। उम्मीद है कि चीजें बेहतर होने से हम अधिक खिलाड़ियों को आने और खेलने के लिए प्रेरित कर पाएंगे।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement