Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. हॉकी खिलाड़ियों ने किंग खान से की वर्ल्ड कप में शामिल होने की अपील, देखिए क्या दिया शाहरुख ने जवाब

हॉकी खिलाड़ियों ने किंग खान से की वर्ल्ड कप में शामिल होने की अपील, देखिए क्या दिया शाहरुख ने जवाब

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जवाब में शाहरुख ने लिखा...

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 09, 2018 16:08 IST
indian captain appeal to King Khan
Hockey players appeal to King Khan to join the World Cup, see what Shahrukh responds  

भारत में क्रिकेट के मुकाबले बाकी खेलों को कम प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन अब हॉकी, फुटबॉल व अन्य खेल के खिलाड़ी खुद आगे आकर अपने खेल को प्रमोट करते दिख रहे हैं। आपको याद होगा कि इंटर कॉनटिनेटल कप के दौरान भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने फैन्स से फुटबॉल का मैच मैदान पर आकर देखने की अपील की थी, जिसके बाद भारत के अगले मैच में मैदान फैन्स से खचा-खच भरा हुआ था।

उसी तरह अब भारतीय हॉकी टीम भी आगमी हॉकी वर्ल्डकप के लिए फैन्स को मैदान पर एकत्रित करने के लिए खुद ही प्रमोशन में जुट गई है। हाल ही में भारतीय हॉकी टीम ने ट्विटर पर बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान से अपील की है कि वह मैदान पर आकर उनका मैच देखे। इससे फायदा यह होगा कि शाहरुख की मौजूदगी में मैच को ज्यादा लाइमलाइट मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा फैन्स मैदान पर पहुंचेंगे।

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिस के साथ उन्होंने लिखा है "शाहरुख सर आप तो हॉकी खेल चुके हो। मैं और पूरी इंडिया टीम तो ये जानती ही है कि आपका दिल हॉकी के लिए धड़कता है। क्या आप हॉकी वर्ल्डकप 2018 का हिस्सा बनोगे? क्या आप हमें सपोर्ट करने मैदान पर उतरोगे? प्लीज दुनिया को भी ये बता दो कि आपका दिल अब भी हॉकी के लिए धड़कता है"

मनप्रीत के इस ट्वीट को देखने के बाद किंग खान ने इसके जवाब में लिखा " नेकी और पूछ-पूछ? मुझे बोलने की देर है मेरे भाई, मैं कूद कर पहुंच जाऊंगा! मैं आपको और अपनी टीम को शुभकामनाएं देता हूं। हॉकी भारत का गौरव है। हम प्रोत्साहन करेंगे चक दे इंडिया! शुक्रिया मेरे बारे में सोचने के लिए। मेरा दिल हॉकी के लिए बहुत तेज धड़कता है!!!" किंग खान के इसी अंदाज की वजह से लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement