Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Hockey Olympic qualifiers: चोटिल वरुण कुमार की जगह भारतीय टीम में शामिल होंगे बीरेंद्र लाकड़ा

Hockey Olympic qualifiers: चोटिल वरुण कुमार की जगह भारतीय टीम में शामिल होंगे बीरेंद्र लाकड़ा

डिफेंडर-ड्रैगफ्लिकर वरुण कुमार रूस के खिलाफ होने वाले अहम एफआईएच ओलम्पिक क्वालीफायर मैच में नहीं खेलेंगे।

Edited by: IANS
Published : October 31, 2019 14:25 IST
Varun kumar
Image Source : GETTY IMAGES Varun Kumar

कंधे की चोट के कारण भारतीय हॉकी टीम के डिफेंडर-ड्रैगफ्लिकर वरुण कुमार रूस के खिलाफ होने वाले अहम एफआईएच ओलम्पिक क्वालीफायर मैच में नहीं खेलेंगे। वरुण की जगह शुक्रवार और शनिवार को होने वाले मैच के लिए बीरेंद्र लाकड़ा को टीम में शामिल किया जाएगा।

भारत के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, "वरुण कुमार को सोमवार को ट्रेनिंग के दौरान कंधे में चोट लगी। तब से वह इलाज करा रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से इसमें किसी प्रकार का सुधार नहीं हुआ है।"

रीड ने कहा, "हमारे मेडिकल स्टाफ ने सलाह दी है कि वरुण को कुछ हफ्तों के लिए आराम करने की आवश्यकता है इसलिए हमने उनकी जगह लाकड़ा को टीम में जगह देने का फैसला किया है जो 170 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और एक विश्व स्तरीय डिफेंडर हैं। वह बहुत अनुभवी हैं और भुवनेश्वर के परिस्थितियों को अच्छे से समझते हैं जो उन्हें मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार बनाता है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement