Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. हॉकी कोच रमेश परमेश्वरन ने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिये किया आवेदन

हॉकी कोच रमेश परमेश्वरन ने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिये किया आवेदन

द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिये आवेदन करने के उनके फैसले को पूर्व खिलाड़ियों जैसे 1980 की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता टीम के कप्तान वासुदेवन भास्करन, पूर्व राष्ट्रीय कोच एमके कौशिक, दिलीप टिर्की, आशीष बलाल और अन्य का समर्थन मिला है। 

Edited by: Bhasha
Published on: June 17, 2020 15:57 IST
Hockey, coach Ramesh Parameswaran,Dronacharya Award- India TV Hindi
Image Source : TWITTER: @THEHOCKEYINDIA Hockey

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व सहायक कोच रमेश परमेश्वरन ने खेल प्रशिक्षकों को दिये जाने वाले देश के सर्वोच्च सम्मान द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिये आवेदन किया है। हॉकी इंडिया ने बी जे करियप्पा और रोमेश पठानिया के नाम की सिफारिश द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिये की है जबकि परमेश्वरन ने हाकी कर्नाटक के जरिये इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिये आवेदन करने का फैसला किया। 

इस 70 वर्षीय कोच ने कहा, ‘‘यह मेरे लिये जूनियर खिलाड़ी से लेकर राष्ट्रीय कोच बनने तक लंबी, शानदार और संतोषजनक यात्रा रही। मेरे जीवन में भी उतार चढ़ाव आये, हार और जीत मिली लेकिन कुल मिलाकर यह मेरे पास सबसे अच्छा अनुभव है। ’’ 

परमेश्वरन 2015 से कर्नाटक हॉकी अकादमी में कोच हैं जहां वह युवा खिलाड़ियों को तराश रहे हैं। 

द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिये आवेदन करने के उनके फैसले को पूर्व खिलाड़ियों जैसे 1980 की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता टीम के कप्तान वासुदेवन भास्करन, पूर्व राष्ट्रीय कोच एमके कौशिक, दिलीप टिर्की, आशीष बलाल और अन्य का समर्थन मिला है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement